प्रादेशिक
बिहार: बड़े सियासी उठापटक के संकेत, लालू से मिलकर JDU दफ्तर पहुंचे नीतीश; बुलाई कैबिनेट बैठक
पटना। बिहार में आज रविवार को एक घंटे के दौरान बड़े सियासी उठापटक के चार-चार संकेत मिले हैं। इन संकेतों के चलते सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है। दरअसल, सबसे पहले तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुला ली है।
इसके बाद लालू यादव से मुलाकात के लिए सीएम राबड़ी देवी के आवास गए। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब आधा घंटे तक बातचीत हुई। यहां से नीतीश कुमार अचानक जदयू कार्यालय पहुंच गए।
इस दौरान जदूय छोड़कर नई पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा का बयान आया, जिसमें सीएम को लेकर उनके सुर बदले हुए नजर आए। बिहार की सियासत जो चार संकेत मिले हैं, यह काफी अहम हैं।
बता दें कि रविवार सुबह ही जदूय नेता और बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने दावा किया था कि I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार होंगे। ऐसे में कैबिनेट बैठक का बुलाया जाना और लालू यादव से उनकी मुलाकात को इसी जोड़कर देखा जा रहा है।
नीतीश कुमार ने बुलाई कैबिनेट की बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल सोमवार दोपहर 3.30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इसमें प्रदेश से जुड़े कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इनमें से एक फैसला शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने का हो सकता है। वहीं, कैबिनेट के विस्तार का मसला भी लटका हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों को इसमें शामिल करने की मांग की हुई है। ऐसे में इस पर भी फैसला हो सकता है।
बिहार सरकार के सचिवालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सोमवार 25 सितंबर को मंत्रिपरिषद की बैठक पटना में मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में होगी। संयुक्त सचिव निशीथ वर्मा के हस्ताक्षर से जारी किए गए इस पत्र की प्रति सभी संबंधित अधिकरियों को भेजी गई है।
राबड़ी आवास पर लालू यादव से मुलाकात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक से पहले आज रविवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर हुई दोनों नेताओं की मुलाकात करीब आधा घंटे तक चली।
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है परंतु, सीएम का ऐसे अचानक लालू यादव से मिलने सियासी हलकों में चर्चा का विषय है। खास बात यह भी है कि नीतीश ने लालू से मिलने आते और जाते वक्त मीडिया से भी कोई बात नहीं की।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म10 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद12 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल18 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद18 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद15 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल18 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी