Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

सुखदेव सिंह मर्डर केस में नया खुलासा, बठिंडा जेल में रची हत्या की साजिश; शूटर्स को दी AK-47

Published

on

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case

Loading

चंडीगढ़। राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में नया खुलासा हुआ है। गोगामेड़ी की हत्या की साजिश बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के बेहद करीबी संपत नेहरा ने रची थी। यही नहीं नेहरा ने ही हत्यारों को एके-47 राइफल भी मुहैया करवाई थी। खास बात यह है कि पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) के हाथ करणी सेना प्रमुख की हत्या की साजिश का पता कई महीने पहले लग गया था।

राजस्थान पुलिस को फरवरी में ही मिल गई थी सूचना

पंजाब पुलिस ने इस संबंध में राजस्थान की पुलिस को फरवरी माह में इनपुट भी दिया था। इस संबंध में पंजाब के स्पेशल डीजीपी ने राजस्थान के डीजीपी को पत्र लिखा था। यही नहीं, एक पत्र पंजाब के AGTF के डीआइजी ने एडीजी इंटेलिजेंस को लिखा था। उधर, अब इस मामले में राजस्थान पुलिस संपत नेहरा को पंजाब से प्रोडक्शन वारंट पर लेने की तैयारी कर रही है।

संपत नेहरा ने रची गोगामेड़ी की हत्या की साजिश

बता दें कि हथियार तस्करी के मामले में पंजाब पुलिस संपत नेहरा को तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। उससे पूछताछ के दौरान ही गोगामेड़ी की हत्या की प्लानिंग का खुलासा हुआ था। इसके बाद राजस्थान पुलिस को बताया गया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का संपत नेहरा जेल के बाहर अपने शूटरों को टास्क दे चुका है। इसके लिए आधुनिक हथियार भी मुहैया करवाए गए हैं।

सलमान को मारने की ली थी जिम्मेदारी

संपत नेहरा वही गैंगस्टर है जिसने अभिनेता सलमान खान को मारने की जिम्मेदारी ली थी और वह घटना को अंजाम देने के लिए मुंबई भी पहुंच गया था। संपत के पास जो पिस्टल थी उसकी रेंज ज्यादा नहीं थी इसलिए वह सलमान को नहीं मार सका था।

आरोपित के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ में हथियार तस्करी, टारगेट कीलिंग, हत्या की कोशिश सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पंजाब पुलिस के इनपुट के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भी नेहरा को रिमांड पर लिया था। इससे करीब 10 दिन तक हथियार तस्करी को लेकर पूछताछ की गई थी।

AGTF रेड अलर्ट पर

लॉरेंस गैंग का नेटवर्क तोड़ने के लिए एजीटीएफ केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर कर काम कर रही है। इस मामले में अब तक उसके 70 के करीब गुर्गों को पकड़ा जा चुका है। पंजाब पुलिस की लॉरेंस गैंग पर पैनी नजर है। राजस्थान की वारदात के बाद एजीटीएफ रेड अलर्ट पर है। अजरबैजान से नेपाल तक पंजाब एजीटीएफ लगातार एक्शन मोड में है। इस मामले में भी एजीटीएफ अपनी ओर से कार्रवाई कर रही है।

हरियाणा में नितिन फौजी के घर पहुंची एसटीएफ और पुलिस

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव दौंगड़ा जाट में रहने वाले नितिन फौजी का नाम भी सामने आया है। उसे पकड़ने के लिए बुधवार को एसटीएफ और हरियाणा पुलिस की टीम ने गांव में छापा भी मारा। लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। हालांकि पुलिस ने उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की।

नितिन और रोहित ने की गोगामेड़ी की हत्या

एसटीएफ ने फौजी की पत्नी से भी लंबी पूछताछ की। एसटीएफ ने रेवाड़ी से दीपांशु नामक एक अन्य बदमाश को भी काबू किया है। नितिन का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है। आरोप है कि नितिन और उसके सहयोगी रोहित राठोड़ ने गोगामेड़ी की हत्या की है। नितिन 16 जाट रेजिमेंट में तैनात है और वह आठ नवंबर को छुट्टी पर आया था। उसके पिता कृष्ण भी सेवानिवृत्त फौजी हैं और उसका दूसरा भाई विकास भी सेना में है।

नितिन फौजी को पकड़ने के लिए हरियाणा में अलर्ट जारी

कृष्ण गांव में नंबरदार हैं। उनका कहना है कि नितिन छुट्टी पर आने के बाद से गायब चल रहा है। वह कहां है, उसकी कोई जानकारी नहीं है। हरियाणा के डीजीपी ने मंगलवार को ही राज्य में अलर्ट जारी कर दिया था। डीआइजी एसटीएफ सिमरदीप सिंह के अनुसार अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की है।

अन्य राज्य

दिल्ली की हवा अभी भी “गंभीर श्रेणी” में, AQI 400 पार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश और दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति में बृहस्पतिवार को खासा सुधार रहा। कई दिनों के बाद दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से नीचे 371 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में है। बिहार का हाजीपुर एकमात्र शहर रहा जहां का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में 403 दर्ज किया। इसके बाद दिल्ली का स्थान रहा। वैसे दिल्ली के 35 निगरानी केंद्रों के डाटा में से सिर्फ छह केंद्रों ने वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की जबकि 28 केंद्रों में यह बेहद खराब श्रेणी में रहा। दिल्ली के कई इलाकों में आज भी 400 से ऊपर एक्यूआई दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा 424 जहांगीरपुरी का है।

दिल्ली में कहां कितना है एक्यूआई

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग एक्यूआई दर्ज किया गया है। आनंद विहार में 457, अशोक विहार में 455, चांदनी चौक में 439, आरके पुरम में 421 एक्यूआई दर्ज किया गया है जो कि गंभीर श्रेणी को दर्शाता है। बता दें कि 0-5- एक्यूआई को अच्छा, 51-100 एक्यूआई को संतोषजनक, 101-200 एक्यूआई मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बेहद खराब और 401-500 एक्यूआई को गंभीर श्रेणी माना जाता है। इसके उपर एक्यूआई के जाने पर इसे बेहद गंभीर की श्रेणी में रखा जाता है। स्मॉग के कारण दिल्ली में आने-जाने वाली ट्रेनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनसाधारण एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से दानापुर जाने वाली ट्रेन 661 मिनट लेट हो गई। वहीं हजर निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 110 मिनट लेट हो गई। वहीं रुनिचा एक्सप्रेस 24 मिनट देरी से चल रही है।

Continue Reading

Trending