Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

झारखण्ड

झारखंड सरकार विधवा महिलाओं को देगी 2 लाख रु, 6 मार्च से शुरू होगी योजना

Published

on

Loading

रांची। झारखंड सरकार ने राज्य में विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत विधवा महिलाओं को 2 लाख रुपया प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

मतलब जो महिलाएं अपने जीवन साथी का साथ छुटने के बाद से समाज में अकेली हैं, लाचार हैं और वो फिर से नई शुरुआत करना चाहती हैं। वैसी तमाम विधवा महिलाओं को राज्य सरकार पुनर्विवाह करने पर आर्थिक सहयोग करेगी। 6 मार्च को CM चंपाई सोरेन रांची के खेल गांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में राज्य के 7 विधवा महिलाओं को इसका लाभ देते हुए इस योजना की शुरुआत करेंगे।

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इसको लेकर कार्यक्रम आयोजित किया है। इस योजना का उद्देश्य राज्य की विधवा पेंशन भुगतान हेतु राज्य सरकार के व्यय भार को कम करने में भी मदद मिलेगी। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ खास शर्त भी रखी है. जिसमे लाभार्थी का झारखंड निवासी होना अनिवार्य है।

वहीं लाभार्थी की आयु विवाह योग्य होना चाहिए. सरकारी नौकरी, पेंशन, आयकर दाताओं को इससे अलग रखा गया है। लाभार्थी को दिवंगत पति का मृत्यु प्रमाण पत्र देना होगा। इसके साथ ही पुनर्विवाह निबंधन प्रमाण पत्र देना भी अनिवार्य होगा. पुनर्विवाह की तिथि से 1 वर्ष के अंदर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन देना होगा।

Continue Reading

झारखण्ड

JHARKHAND CM : 28 नवंबर को हेमंत सोरेन लेंगे शपथ

Published

on

Loading

झारखंड। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को राजभवन पहुंचे. वह राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया. वे 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में इंडिया गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है. 56 सीटों पर गठबंधन ने जीत दर्ज की है.

झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार इंडिया गठबंधन ने पिछले चुनाव के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया है. गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत हासिल की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली है. राष्ट्रीय जनता दल के खाते में चार सीटें आयी हैं. गठबंधन के घटक दल भाकपा माले को दो सीटों पर जीत मिली है.

Continue Reading

Trending