Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दक्षिण कोरिया की भारत को 10 अरब डॉलर की पेशकश : राजदूत

Published

on

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,दक्षिण कोरिया, राजदूत जून ग्यू ली

Loading

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां सोमवार को दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा शुरू की, वहीं दक्षिण कोरिया ने उनकी बुलेट ट्रेन और स्मार्ट शहर जैसी परियोजनाओं के लिए 10 अरब डॉलर का कोष स्थापित करने की पेशकश की है। यह बात देश में दक्षिण कोरिया के राजदूत जून ग्यू ली ने कही। ली ने कहा, “मेरा देश भारत को 10 अरब डॉलर के वित्तीय पैकेज की पेशकश कर रहा है। इसमें एक अरब डॉलर का एक आर्थिक विकास सहयोग कोष और नौ अरब डॉलर का निर्यात साख शामिल है।”

ली ने कहा, “इस कोष का उपयोग मोदी की रेलवे, बिजली उत्पादन और पारेषण तथा बाद में तय होने वाली कई अन्य परियोजनाओं को सहायता देने के लिए किया जाएगा।” उनके मुताबिक, दक्षिण कोरिया की कंपनियां खास तौर से रेल नेटवर्क, बंदरगाह तथा अन्य आधुनिक परिवहन साधनों के विकास में अधिक रुचि ले रही हैं। राजदूत ने कहा, “संबंधित मंत्रालयों और कंपनियों के बीच चर्चा चल रही है, जैसे मौजूदा रेल नेटवर्क के आधुनिकीकरण के लिए।” उन्होंने कहा, “दक्षिण कोरिया को मौजूदा रेल नेटवर्क के आधुनिकीकरण से लेकर तेज रफ्तार बुलेट ट्रेन की टर्नकी परियोजनाओं को पूरा करने तक रेलवे विकास के सभी पहलुओं का अनुभव है। मेरा देश भारत के साथ इसकी परिवहन अवसंरचनाओं के विकास के लिए काम करने के लिए तैयार है।” उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया के साथ देश का 20 अरब डॉलर सालाना का द्विपक्षीय व्यापार है।

मोदी ने कई बार दक्षिण कोरिया की जहाज निर्माण क्षमता और भारत की जहाज निर्माण क्षमता के विकास में रुचि प्रदर्शित की है। सियोल इस क्षेत्र में भी साझेदारी करने को उत्सुक है। राजदूत ने आईएएनएस से कहा, “हम इस मुद्दे पर गहराई से काम कर रहे हैं। हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री हमारी जहाज निर्माण क्षमता को महत्व देते हैं। हम इस क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत की अपील का जवाब देने को विवश हैं।” उनके मुताबिक, दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े शिपयार्ड में मोदी के जाने से पता चलता है कि यह उद्योग दोनों देशों के लिए कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि दोनों देश जहाज-निर्माण में सहयोग के लिए एक अच्छा रास्ता तलाश लेंगे।” दक्षिण कोरियाई कंपनियों की भारत में विनिर्माण संचालन में विस्तार में रुचि दिखाने के बारे में राजदूत ने कहा, “आप बड़ी संख्या में कोरियाई कंपनियों के आने और व्यापक निवेश की उम्मीद कर सकते हैं। ये निर्णय यद्यपि कंपनियां खुद ही करेंगी, लेकिन हम काफी अच्छी संभावना के बारे में बता सकते हैं।” सैमसंग, एलजी और ह्युंडई जैसी दक्षिण कोरियाई कंपनियां आज हर भारतीय घर में जाना-पहचाना नाम हैं।

आपसी व्यापार के कोरिया के पक्ष में झुके होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सरकारों ने इस असंतुलन को दूर करने के लिए भारतीय फार्मा और सेवा क्षेत्र की कंपनियों को दक्षिण कोरिया में अधिकाधिक सुविधा देने पर विचार किया है। उन्होंने कहा, “इसमें कोई शक नहीं है कि संबंधों के विकास के लिए जरूरी है कि दोनों ही पक्षों को व्यापार का लाभ मिले। लेकिन कृपया इस बात पर भी गौर कीजिए कि दक्षिण कोरिया से भारत को होने वाले निर्यात में अधिकांश हिस्सा उपकरणों जैसी माध्यमिक वस्तुओं की होती है, जिसे भारत में एसेंबल किया जाता है।” उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर वार्ता करेंगे। राजदूत ने साथ ही उम्मीद जताई, “भारतीय वस्तुओं के हमारे देश में निर्यात में यदि कोई भी बाधा होगी, तो कोरिया उसे दूर करने की हर संभव कोशिश करेगा।”

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending