Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भारत को निराशा से आशा की ओर ले गई मोदी सरकार : राजनाथ

Published

on

नई दिल्ली,केंद्र में मोदी सरकार,राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन

Loading

 

नई दिल्ली | केंद्र में मोदी सरकार के एक साल के कार्यकाल को ‘मजबूती भरा वर्ष’ बताते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में निराशा की आम धारणा आशा में बदली है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की 10 साल की सरकार के कार्यकाल में देश निराश और उदास था लेकिन राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की एक साल की सरकार में यह आशा में बदल गया है।”

मोदी सरकार के एक साल के कार्यकाल पर ‘साल एक, शुरुआत अनके’ नाम से आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खराब प्रशासन को विकास द्वारा दूर किया गया है और चीजों में बहुत तेजी से सुधार आ रहा है। राजनाथ सिंह ने कहा, “संप्रग के शासनकाल में खराब प्रशासन और भ्रष्टाचार का बोलबाला था, और विकास और सुशासन जैसे मुद्दे नदारद थे।” उन्होंने कहा, “विकास और सुशासन को हम घर वापस लाए हैं। इनकी घर वापसी कराई है हमने।” सरकार के विभिन्न पहलुओं और कार्यक्षेत्रों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया भर की यात्राएं और दुनिया के विभिन्न नेताओं के साथ मुलाकात से भारत के लिए काफी सकारात्मक बदलाव हुए हैं।”

उन्होंने कहा, “संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान गुटनिरपेक्षता निष्क्रिय कूटनीति थी लेकिन अब हमारी सरकार द्वारा यह सक्रिय कूटनीति में परिवर्तित हो गई है।” राजनाथ सिंह ने कहा, “चाहे वह सामाजिक-आर्थिक हो, राजनयिक या अन्य क्षेत्र चीजों में बहुत सुधार हुआ है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में सभी आर्थिक संकेतकों में गिरावट देखने को मिलती थी लेकिन अब उनमें तेजी देखने को मिल रही है। राजग के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था कैसे बढ़ती जा रही है, इस मुद्दे का विस्तार से उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब यहां पर निवेशकों के अनुकूल माहौल बना है और निवेशक भारत में विभिन्न व्यापार उपक्रमों में निवेश करने के लिए आ रहे हैं। जबकि संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान देश को लूटा जा रहा था।

उन्होंने कहा, “चूंकि हमारी सरकार सभी मुद्दों पर पूरी पारदर्शिता के साथ ध्यान दे रही है इसीलिए हमारी अर्थव्यवस्था चीन से भी तेज रफ्तार से बढ़ेगी।” पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि वह एक अर्थशास्त्री थे लेकिन सामान्य वस्तुओं की कीमतों में कमी नहीं कर पाए। अपनी सरकार की सामान्य उपलब्धियों पर बातचीत करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि संप्रग सरकार में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। वह कभी भी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में कमी नहीं ला पाई, लेकिन राजग सरकार के एक साल के कार्यकाल के भीतर विकास दर बढ़ी है और महंगाई कम हुई है। उन्होंने कहा, “मनमोहन सिंह अर्थशास्त्री थे, लेकिन हमारे मोदी जी यथार्थशास्त्री हैं।” गृहमंत्रालय द्वारा उप-राज्यपाल के अधिकारों को लेकर जारी अधिसूचना पर दिल्ली सरकार से विवाद के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा, “हमें किसी भी राज्य सरकार से परेशानी नहीं है।”

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending