Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स आज की ‘प्रेम रोग’: ऋषि कपूर

Published

on

मुंबई,दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर,कंगना रनौत,आर.माधवन अभिनीत फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स,टीडब्लूएमआर,अभिनेता-निर्माता राज कपूर

Loading

मुंबई | दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने कंगना रनौत और आर.माधवन अभिनीत फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ की प्रशंसा करते हुए इसकी तुलना 1982 की हिट फिल्म प्रेम रोग से की। ऋषि ने कहा कि तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स आधुनिक समय की ‘प्रेम रोग’ है। आनंद एल.राय द्वारा निर्देशित ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ 2011 में आई ‘तनु वेड्स मनु’ का सीक्वल है। यह फिल्म एक शादीशुदा जोड़े तनु (कंगना) और मनु (माधवन) के बीच खत्म हो चुके प्यार को दोबारा हासिल करने की कहानी पर आधारित है।

फिल्म में कंगना ने तनु और दत्तो के रूप में दोहरी भूमिका निभाई है। इसके साथ ही जिमी शेरगिल, दीपक डोबरियाल और स्वरा भास्कर भी फिल्म में हैं। ऋषि ने शनिवार को ट्विटर पर कहा, “टीडब्लूएमआर आधुनिक समय की प्रेम रोग है। आपने हजारों बार सुना होगा कि यह फिल्म कितनी अच्छी है, इसलिए इसे दोहराने की जरूरत नहीं है।”

निर्देशक आनंद ने फिल्म की प्रशंसा के लिए ऋषि कपूर को धन्यवाद दिया। राय ने ट्वीट कर कहा, “मेरे पास शब्द नहीं है। आपका आभारी हूं। आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।” गौरतलब है कि ‘प्रेम रोग’ का निर्देशन दिवगंत अभिनेता-निर्माता राज कपूर ने किया था। यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो एक विधवा महिला से प्यार करता है।

मनोरंजन

मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन

Published

on

Loading

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।

चार महीने में ही हो गया था तलाक

सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।

 

Continue Reading

Trending