Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दिल्‍लीः कानून के शिकंजे में कानून मंत्री

Published

on

दिल्लीक सरकार के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की गिरफ्तारी, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्लील को पूर्ण राज्या का दर्जा नहीं, माननीय सुप्रीम कोर्ट, मीडिया और अदालतों की अतिसक्रियता, दिल्लीख पुलिस के आला अधिकारियों

Loading

कहते हैं सफलता पाना मुश्किल होता है लेकिन सफलता को पचाना पाना उससे भी मुश्किल होता है। दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार के साथ लगता है यही हो रहा है। अपने जन्‍म से ही विवादों में रही आम आदमी पार्टी और इसके नेता दिल्‍ली में मिले प्रचंड बहुमत को हजम नहीं कर पा रहे हैं। विवादों की फेहरिस्‍त लंबी है। 49 दिन की सरकार के बाद एकतरफा जनादेश पाई हुई यह सरकार मजाक बनकर रह गई है। कारण यह है कि आम आदमी पार्टी का कोई संगठनात्‍मक ढांचा नही है। विवादों की ताजा पटकथा दिल्‍ली सरकार के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की गिरफ्तारी है अब इस विवादित कथा का पटाक्षेप कहां होगा? यह तो वक्‍त बताएगा लेकिन दिल्‍ली में हो रही ‘जंग’ को देखकर यही कहना पड़ता है कि बंदर के हाथ अगर उस्‍तरा लग जाय तो वह खुद को ही काट डालता है।

मंत्री जी ने फर्जी डिग्री लगाई थी यह तमाम जांच के बाद सिद्ध हो चुका है। उनकी कानून की डिग्री के साथ-साथ स्‍नातक की डिग्री भी फर्जी पाई गई। मामला चूंकि राजनीतिक दल से जुड़ा है इसलिए राजनीतिक बयानबाजी तो आनी ही थी। डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर गिरफ्तारी की गई है। उनकी पार्टी के और नेताओं के बयान भी आए। इन सबके बाद दिल्‍ली पुलिस के आला अधिकारियों ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम का सिलसिलेवार ब्‍योरा दिया, जिससे सारी बात साफ हो गई।

मीडिया और अदालतों की इस अतिसक्रियता के युग में दिल्‍ली जैसे शहर में दिल्‍ली पुलिस कोई गैरकानूनी गिरफ्तारी करे, वो भी एक चुनी हुई सरकार के मंत्री की, यह बात थोड़ा सा भी पढ़े लिखे और जानकार व्‍यक्ति के गले के नीचे नहीं उतरेगी। दिल्‍ली पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी पूरी तरह कानून सम्‍मत है और माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार की गई है जो उसने माननीयों की गिरफ्तारी के संबंध में दिए हैं।

अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि उप-राज्‍यपाल से संविधान प्रदत्‍त अधिकारों को लेकर जंग व दिल्‍ली राज्‍य के अन्‍य अधिकारों को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता जनता को क्‍यों भ्रमित कर रहे हैं? वो सीधे यह क्‍यों नही कहते कि हमारे पास सीमित अधिकार हैं क्‍योंकि दिल्‍ली को पूर्ण राज्‍य का दर्जा नहीं है। लेकिन वो ऐसा कहें कैसे? इतने भारी-भरकम वादों के दम पर जब उन्‍होंने दिल्‍ली की जनता को मूर्ख बनाकर वोट हासिल किया है तो वादों को न पूरा कर पाने का ठीकरा किसी न किसी के सर तो फोड़ना ही है। अब केंद्र में भाजपा की सरकार है तो ठीकरा उन्‍हीं के सर फूटेगा लेकिन इतना तो तय है कि दिल्‍ली की जनता केजरीवाल सरकार के नित नए नाटकों से ऊब चुकी है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending