नेशनल
सुषमा के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप नहीं : प्रसाद
नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने न तो भ्रष्टाचार किया है और न ही कोई अनुचित काम किया है। सुषमा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को पुर्तगाल जाने के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने में सहायता करने के चलते विवादों में हैं। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सुषमा और ललित मोदी विवाद पर एक प्रश्न के जवाब में कहा, “हम इस बात पर अडिग हैं। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और अनुचित कार्यो का कोई आरोप नही है। देश की जनता को हमारे ऊपर भरोसा है।”
उन्होंने कहा, “जहां तक सुषमा जी द्वारा अनुचित काम करने की बात है, मैं इस बात से इत्तेफाक नहीं रखता। अरुण जेटली और राजनाथ सिंह सभी बातों का विस्तृत जवाब दे चुके हैं। यह मामला दयाभाव में हस्तक्षेप का है।” विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मंगलवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली का जोरदार समर्थन मिला था। उन्होंने सुषमा के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को निराधार करार दिया था। विवाद में राजस्थान की मुख्यमंत्री का भी नाम आया है। रविशंकर ने कहा कि केंद्र सरकार इन दस्तावेजों की जांच करेगी। उन्होंने कहा, “वसुंधरा जी ने कल इस पर थोड़ी-बहुत बात की है, मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि वह इस मामले का जवाब देंगी।” उन्होंने कहा, “हालांकि दस्तावेजों पर कल किसी के भी हस्ताक्षर नहीं दिखे थे।”
उत्तर प्रदेश
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।
इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।
दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब
दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।
-
लाइफ स्टाइल3 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल9 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद9 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा