Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ओबामा ने निक्की हेली की प्रशंसा की

Published

on

वाशिंगटन,अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा,गृहयुद्ध की समाप्ति,स्टेट कैपिटल मैदान,साउथ कैरोलिना की भारतीय मूल,लोग, रिपब्लिकन, डेमोक्रेट

Loading

वाशिंगटन | अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गृहयुद्ध की समाप्ति के 150 सालों बाद स्टेट कैपिटल मैदान से गुलामी युग के संधि ध्वज को हटाने का आह्वान करने के लिए साउथ कैरोलिना की भारतीय मूल की अमेरिकी गवर्नर निक्की हेली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “हम काफी लंबे अर्से से संघीय ध्वज से अपने नागरिकों को हो रहे दर्द को देखकर भी अंधे बने रहे। उन्होंने साउथ कैरोलिना के चार्ल्सटन में ऐतिहासिक अश्वेत चर्च के पादरी का शुक्रवार को हुए अंतिम संस्कार के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, “यह सच है कि कोई ध्वज इन हत्याओं का कारण नहीं है। लेकिन हर क्षेत्र के लोग, रिपब्लिकन, डेमोक्रेट और गवर्नर निक्की हेली सहित सभी स्वीकार करते हैं कि ध्वज हमेशा ही पैतृक गौरव से अधिक ही प्रतिनिधित्व करता है। इस विषय पर निकी हेली के हाल के बयान प्रशंसनीय हैं। ”

उन्होंने कहा, “श्वेत और अश्वेतों हर किसी के लिए यह ध्वज अत्याचार और नस्लीय आधिपत्य की याद दिलाता है।” “कैपिटल हिल से इस झंडे को हटाना राजनीतिक रूप से किया गया कार्य नहीं होगा। इससे संधि सैनिकों की वीरता का अपमान भी नहीं होगा।” ओबामा ने कहा, “अमेरिका के इतिहास की ओर बढ़ाया गया यह एक कदम होगा। कई घायलों के घावों पर मरहम लगाने के लिए एक छोटा लेकिन सार्थक प्रयास होगा।” हेली ने नागरिक अधिकार नेता अल शार्पटन की प्रशंसा की। हेली गुरुवार को ही उनसे पहली बार मिली थीं।

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending