Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

केरल : कांग्रेस उम्मीदवार सबरीनाथन ने जीत दिवंगत पिता के नाम की

Published

on

Loading

तिरुवनंतपुरम| केरल के अरुविकरा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मंगलवार को विजयी रहे कांग्रेस उम्मीदवार के. ए. सबरीनाथन ने अपनी जीत का श्रेय दिवंगत पिता को दिया। मंगलवार को हुई मतगणना में सबरीनाथन 10,000 मतों के अंतर से विजयी रहे। सबरीनाथन ने कहा, “मेरे पिता ने 24 वर्षो तक इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और मतदाताओं ने उनके कार्यो की वजह से ही हमें जिताया।

उन्होंने आगे कहा, “यह जीत मुख्यमंत्री ओमन चांडी के एजेंडे के लिए भी है, जिनके ‘विकास एवं देखभाल’ के कार्य को स्वीकार्यता मिल गई है।”

सबरीनाथन की मां एम. टी. सुलेखा ने कहा यह कहना जल्दबाजी होगी कि उनके बेटे उनके दिवंगत पति और अरुविकरा के पूर्व सांसद एवं विधानसभा अध्यक्ष जी. कार्तिकेयन से ज्यादा अच्छा काम करेंगे या नहीं। मार्च महीने में कार्तिकेयन के निधन के बाद अरुविकरा सीट रिक्त हुई थी।

इधर, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पोलित-ब्यूरो के सदस्य पिनारायी विजयन ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने चुनाव के सभी नियमों का उल्लंघन कर यह जीत हासिल की।

विजयन ने कहा, “उन्होंने चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग किया। यह नुकसान हमें साल के अंत में होने वाले निकाय चुनावों के लिए फिर से संगठित होने और साथ मिलकर और ज्यादा मेहनत करने में मददगार होगा।”

माकपा के राज्य सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन ने भी पार्टी की हार को बहुत तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा, “एक चुनाव में हार जाने से कुछ नहीं होता, क्योंकि इससे हमें आने वाले चुनाव में ज्यादा मेहनत करने में मदद मिलेगी।”

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, सबरीनाथन को कुल 56,448 मत मिले।

अरुविकरा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच त्रिपक्षीय मुकाबला रहा।

माकपा के उम्मीदवार एम. विजयकुमार (67) ने 46,320 मत हासिल किए।

भाजपा उम्मीदवार ओ. राजागोपाल (85) को 34,145 मत मिले।

अरुविकरा उपचुनाव में कुल 16 उम्मीवार खड़े थे, जहां 1,84,210 योग्य मतदाता पंजीकृत थे।

सबरीनाथन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा उम्मीदवार विजयकुमार को हराया, जिन्होंने 1987 में अपने पहले ही चुनाव में तिरुवनंतपुरम उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से जी. कार्तिकेयन को हराया था।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending