नेशनल
डिजिटल भारत में उद्योग जगत करेगा 4.5 लाख करोड़ रुपये निवेश
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘डिजिटल भारत सप्ताह’ शुरू किया। देश के कारोबारियों ने इस पहल में 4,50,000 करोड़ रुपये (करीब 75 अरब डॉलर) निवेश करने का वादा किया। योजना लांच करते हुए मोदी ने कहा कि उद्योग प्रमुखों ने डिजिटल भारत के लिए 4,50,000 करोड़ रुपये निवेश करने और 18 लाख नए रोजगार का सृजन करने का वादा किया।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर डिजिटल भारत का एक लोगो भी पेश किया। मोदी ने कहा कि भारत के लिए यह कहना ही काफी नहीं है कि यक एक प्राचीन सभ्यता और 1.25 अरब की आबादी वाला देश है। उन्होंने कहा, “इन खासियतों के साथ आधुनिक प्रौद्योगिकी को भी अपनाए जाने की जरूरत है।” उपयोगी प्रौद्योगिकी अपनाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि कभी उपग्रह प्रक्षेपित करने के लिए भारत की आलोचना की गई थी। आज उसका लाभ आम आदमी को मिल रहा है। मोदी ने कहा, “इसी प्रकार डिजिटल भारत का लक्ष्य आम आदमी का जीवन स्तर बेहतर करना है।” मोदी ने कहा कि भारत भले ही औद्योगिक क्रांति से चूक गया, लेकिन यह देश सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्रांति से नहीं चूकेगा।
उन्होंने कहा कि डिजाइन इन इंडिया भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना मेक इन इंडिया। इस मौके पर देश के प्रमुख कारोबारियों ने अपने-अपने डिजिटल कार्यक्रमों में भारी-भरकम निवेश करने की घोषणा थी। मौके पर मौजूद उद्योगपतियों में प्रमुख थे रिलायंस समूह के अनिल अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी, भारती समूह के सुनील मित्तल और आदित्य बिड़ला समूह के कुमारमंगलम बिड़ला। अन्य प्रमुख कारोबारियों में थे डेल्टा समूह के पिंग चेंग, वेदांता के अनिल अग्रवाल, विप्रो के अजिम प्रेमजी, लावा के हरिओम राय, अयरबस के पीटर गुत्समेडल, हीरो समूह के पवन मुंजाल और निडेक कारपोरेशन के मिकियो कतायामा।
इस योजना के लिए प्रधानमंत्री को एक उच्चाधिकार प्राप्त निगरानी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। योजना के तहत सभी मौजूदा और पहले से जारी ई-प्रशासन योजनाओं का सुधार कर उन्हें डिजिटल भारत के व्यापक सिद्धांत के अनुरूप बनाया जाएगा। डिजटल भारत के बड़े लक्ष्यों में शामिल है 2019 तक सभी पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना, सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों में वाई-फाई सुविधा देना और सभी बड़े शहरों में सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करना। स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और बैंकिंग क्षेत्र भी विशेष तौर पर योजना को अमल में लाया जाएगा।
योजना के तीन वृहत्तर मकसद हैं :
– हर नागरिक के लिए डिजिटल अवसंरचना सुविधा।
– प्रशासन और सेवा की सरल उपलब्धता।
– नागरिकों का डिजिटल सशक्तीकरण।
संचार और आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “डिजिटल भारत का मतलब देश में फोन उपभोक्ताओं की संख्या, लैपटॉप या इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या ही नहीं है। आईटी के प्रति देश की सोच सिर्फ आईटी आधारित सेवा नहीं है, बल्कि आईटी आधारित समाज बनाना है।”वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि डिजिटल भारत सप्ताह कई कार्यक्रमों की कड़ी का एक हिस्सा है, जिससे आईटी क्रांति के संदर्भ में देश को एक नई दिशा दी जानी है।
जेटली ने कहा कि अगले सप्ताह कौशल भारत योजना लांच की जाएगी। डिजिटल भारत के साथ कई प्रकार की डिजिटल सुविधाएं भी लांच की गई, जिनमें डिजिटल लॉकर, स्वच्छ भारत मिशन मोबाइल एप, ई-साइन फ्रेमवर्क, ई-अस्पताल, नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल, डिजिटाइज इंडिया और भारत नेट प्रमुख हैं।
नेशनल
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद
लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 hour ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल8 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद9 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद6 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल9 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी