Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में रोजगारों का सृजन करेगी भारतीय कंपनी

Published

on

Loading

सिडनी| भारत के ग्वोबल विंड पावर लिमिटेड ने ऑस्ट्रेलिया के हेलियोस्टैट के साथ हाथ मिलाया है, जिससे दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में रोजगार के सैकड़ों मौके पैदा होंगे। समाचार चैनल एबीसी न्यूज की एक रपट के मुताबिक, हेलियोस्टैट साउथ ऑस्ट्रेलिया सौर ऊर्जा उत्पादों का निर्माण करेगी। इसके लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है।

हेलियोस्टैट के कार्यकारी अध्यक्ष डेरिन स्पिंक्स के हवाले से कहा गया कि परियोजना चार साल से अधिक समय की होगी, जिसमें प्रारंभिक दौर में स्थानीय तौर पर रोजगार के 150 मौके पैदा होंगे, जो बढ़कर एक हजार तक पहुंच जाएंगे।

उन्होंने कहा कि श्रम संबंधित अधिकांश कार्य भारत में ही होगा, लेकिन प्रबंधक व इंजीनियर कार्यो का संचालन एडिलेड से करेंगे।

स्पिंक्स ने कहा, “आपको स्मरण होगा कि भारत ने मेक-इन-इंडिया अभियान चलाया है, यह सुनिश्चित करने के लिए कि भारत में भी रोजगार के मौके पैदा हों।”

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया बेरोजगारी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। इस परियोजना से न सिर्फ रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि एक नए उद्योग के निर्माण में भी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, “हमें एक नए उद्योग के निर्माण की जरूरत है। और लोग यही सवाल करते हैं कि वह नया उद्योग क्या हो? और हमें विश्वास है कि सौर ऊर्जा उद्योग इसमें बड़ी भूमिका निभाएगा।”

 

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending