मुख्य समाचार
झुलसे लोगों को स्किन बैंक देगा नई जिंदगी
नई दिल्ली| शायद ही किसी ने कल्पना की हो कि मौत के बाद दान किए हुए मानव शरीर की कागज से भी पतली त्वचा किसी को नई जिंदगी दे सकती है, लेकिन अब ऐसा संभव हो गया है स्किन बैंक की बदौलत।
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट पर एक नजर डालें तो हमारे देश में किसी दुर्घटनावश या फिर साजिशन हर साल दस लाख से अधिक लोगों के आग से झुलसने के मामले सामने आते हैं। इस तरह के मामलों में दान में दी गई स्किन पीड़ितों की जान बचाने में खासी मददगार साबित हो सकती है। देश में आग, बिजली या फिर रसायनों से झुलसने के मामलों में महिलाओं और बच्चों की संख्या चौंकाने वाली है।
नेशनल बर्न सेंटर की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में हर साल 70 लाख लोगों के आग, बिजली, रसायनों या फिर विकिरणों की वजह से झुलसने के मामले दर्ज होते हैं, जिसमें 80 प्रतिशत महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
हमारे देश में जितनी तेजी से दुर्घटनावश या फिर आपराधिक षड्यंत्रों के कारण झुलसने के मामले बढ़ रहे हैं, उसे ध्यान में रखते हुए देश में बड़े स्तर पर स्किन बैंकों की जरूरत है।
आमतौर पर 50 प्रतिशत से अधिक झुलसने के मामले में पीड़ित के संक्रमित होने का खतरा अत्यधिक होता है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति की स्वयं की त्वचा उपचार के लिए पर्याप्त नहीं होती, इसलिए दान में दी हुई स्किन से घायलों की झुलसी हुई त्वचा के उपचार में मदद मिलेगी। 80 प्रतिशत से अधिक जले हुए मामलों में तो पीड़ितों की जिंदगी तक बचाई जा सकती है।
स्किन बैंक मरणोपरांत दान में मिले मृतकों की त्वचा को सुरक्षित रख उसका उपयोग करता है। स्किन दान करने के लिए न्यूनतम 18 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। मरणोपरांत सौ वर्ष के व्यक्ति की स्किन भी उपयोग में लाई जा सकती है।
स्किन दान करने के लिए दानकर्ता को उचित दिशा-निर्देशों के तहत फॉर्म भरना पड़ता है। दानकर्ता की मृत्यु के बाद छह घंटे के भीतर ही उसकी स्किन दान करना जरूरी होता है। स्किन निकालने की प्रक्रिया में 30 से 45 मिनट का ही समय लगता है। इस प्रक्रिया में एक डॉक्टर, दो नर्सो और एक सहायक शामिल होते हैं।
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के कॉस्मेटिक सर्जन सुनील केसवानी के मुताबिक, “स्किन निकालने के लिए एक शल्य चिकित्सा उपकरण ‘डर्मेटोम’ का इस्तेमाल किया जाता है। यह उपकरण बैटरी चालित है। स्किन को सिर्फ दोनों पैरों, जांघों और पीठ से ही निकाला जाता है। ग्राफ्टिंग तकनीक की मदद से मरीज के झुलसे हुए स्थान पर स्किन चढ़ाई जाती है।”
मनुष्य की त्वचा की आठ परतें होती हैं, जिसमें से सबसे ऊपरी यानी आठवीं परत को ही निकाला जाता है। स्किन निकालने के बाद इसकी जांच की जाती है। इसे चार से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच ग्लिसरॉल के घोल में रखा जाता है। स्किन बैंक में इसे पांच साल तक सुरक्षित रखा जा सकता है।
सुनील केसवानी का कहना है कि एचआईवी संक्रमित, हेपेटाइटिस बी और सी, त्वचा कैंसर, त्वचा रोग, यौन बीमारियों आदि से पीड़ित लोग स्किन दान नहीं कर सकते।
दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ रोहित बत्रा का कहना है कि किसी भी उम्र के व्यक्ति की स्किन किसी को भी प्रत्यारोपित की जा सकती है, इसके लिए ब्लड ग्रुप का समान होना जरूरी नहीं होता। पीड़ित को चढ़ाई गई स्किन से उसके घाव भरने में मदद मिलती है, जिससे उसकी जान बन जाती है।
देश में मुंबई, पुणे, कोच्चि, बेंगलुरू और हाल ही में छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्किन बैंक की स्थापना की गई है। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी स्किन बैंक खोलने की दिशा में काम चल रहा है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
बिहार3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव