Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण

Published

on

Loading

पोखरण/नई दिल्ली। भारतीय सेना ने शनिवार को क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया। राजस्थान के पोखरण परीक्षण केंद्र में एक विशेष लक्ष्य पर सफलतापूर्वक दागकर हथियार की क्षमता का प्रदर्शन किया गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह परीक्षण शनिवार सुबह 10 बजे किया गया।

मिसाइल का परीक्षण एक मोबाइल ऑटोनोमस लॉन्चर (एमएएल) से किया गया, जिसने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया। इस मौके पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने संचालन दल को सफलता की बधाई दी। ब्रह्मोस एयरोस्पेस के प्रमुख सुधीर मिश्रा ने एक बयान में कहा , “भारतीय सेना के पास सुस्पष्ट हमले के लिए ब्रह्मोस मिसाइल सर्वाधिक खतरनाक एवं प्रभावी शस्त्र प्रणाली है और इसने आज के सफल प्रक्षेपण में एक बार फिर अपनी सटीकता साबित की है।”

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के महानिदेशक एस.क्रिस्टोफर ने भारतीय सेना व ब्रह्मोस एयरोस्पेस को सफल परीक्षण पर बधाई दी। भारतीय सेना ने अपने शस्त्रों के बेड़े में ब्रह्मोस मिसाइलों के तीन रेजिमेंटों को पहले ही शामिल कर रखा है। ये सभी ब्लॉक-3 संस्करण से सुसज्जित हैं, जिनका आठ व नौ मई को परीक्षण किया गया था।

ब्रह्मोस का धरती पर मार करनेवाला संस्करण भारतीय सेना में साल 2007 में शामिल किया गया था। फायर एंड फॉरगेट मिसाइल के पास ऊंचे और नीचे पथ पर उड़ान भर कर शत्रु की हवाई सुरक्षा प्रणालियों से बचते हुए जमीन पर आधारित लक्ष्यों को निशाना बनाने की क्षमता है। ब्रह्मोस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर और गति 2.8 मैक है। इसमें समुद्र, सब-सी, तथा हवा से समुद्र व भूमि पर मार करने की क्षमता है। ब्रह्मोस डीआरडीओ व रूस के एनपीओएम का संयुक्त उपक्रम है।

नेशनल

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्यपाल राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा है। इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे। विधानसभा का कार्यकाल आज यानी 26 नवंबर तक ही है। नए मुख्यमंत्री की शपथ की तारीख तय नहीं है। तब तक शिंदे कार्यवाहक सीएम रहेंगे।

इस बीच महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन की रूपरेखा लेकर चर्चा तेज हो गई है। खबर है कि गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर सकते हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले ‘महायुति’ गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 235 सीट हासिल की हैं। जिसमें बाजेपी अकेली 135 सीटों पर कब्जा कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

बीजेपी की महाराष्ट्र में ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है। शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 सीट पर जीत हासिल की और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने 41 सीट पर जीत दर्ज की है। मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे है।

 

Continue Reading

Trending