अन्तर्राष्ट्रीय
अफगान तालिबान में दरार से शांति प्रक्रिया जटिल
काबुल| अफगान तालिबान और उससे अलग हुए एक धड़े के बीच नया नेता चुनने को लेकर पैदा हुए दरार के कारण अफगानिस्तान में पहले से ही पटरी से उतरी शांति प्रक्रिया में बाधा आ सकती है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पर्यवेक्षकों ने कहा कि कट्टरपंथी संगठन के नेता मुल्ला मोहम्मद उमर के स्थान पर मंसूर मुल्ला अख्तर मोहम्मद मंसूर को अपना नेता मानने से इंकार करते हुए अफगान तालिबान से अलग हुए धड़े ने उमर के नजदीकी मोहम्मद रसूल को अपना नया नेता चुन लिया है।
तालिबान आतंकवादियों और राजनीतिक मुख्यधारा के बीच सुलह और देश में चली आ रही लंबी लड़ाई को समाप्त करने के सरकार के प्रयास के बीच यह हुआ है।
मंसूर के नेतृत्व का विरोध कर रहे आतंकवादियों ने पिछले सप्ताह पश्चिमी फराह प्रांत में एक बैठक में मुल्ला रसूल को मुखिया चुन लिया।
मीडिया में जारी रपट के मुताबिक, मुल्ला उमर के भाई मुल्ला मनान नियाजी को प्रवक्ता और मुल्ला मंसूर दादुल्ला को तालिबान के नए धड़े का उपनेता चुना गया है।
राजनीतिक विश्लेषक मोहम्मद रेजा हवेदा ने कहा, “तालिबान में टूट के कारण सरकार मुश्किल में पड़ गई है कि शांति वार्ता के लिए उसे किससे बात करनी चाहिए।”
सरकार द्वारा 2010 में शुरू की गई शांति प्रक्रिया का अभी तक कोई हल नहीं निकला है, हालांकि सरकार ने कई बार शांति वार्ता का प्रस्ताव रखा है।
तालिबान और सरकार के बीच जुलाई के आरंभ मे आमने-सामने बातचीत हुई थी, लेकिन जुलाई में मुल्ला उमर की मृत्यु की पुष्टि और सशस्त्र विद्रोही समूह के बीच दरार के बाद प्रक्रिया रुक गई थी।
तालिबान के एक अन्य धड़े फिदाई महाज के कथित प्रवक्ता कारी हमजा ने मोहम्मद रसूल का समर्थन किया है, लेकिन अभी वह नए धड़े में शामिल नहीं हुआ है।
पर्यवेक्षक के विचार का समर्थन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मामलों के सरकार समर्थित शांति निकाय के सलाहकार मोहम्मद इस्माइल कासिमयार ने कहा कि तालिबान में विभाजन शांति प्रक्रिया में रुकावट डाल देगा। सरकार के लिए यह पेरशानी खड़ी हो गई है कि शांति प्रक्रिया के लिए किससे बात की जाए।
पर्यवेक्षक और पूर्व राजदूत अहमद सैयदी ने कहा, “सरकार के लिए यह तय करना मुश्किल हो गया है कि वह किससे बात करे। अगर वे एक से बात करते हैं तो दूसरे युद्ध भड़काने का प्रयास करेंगे।”
अन्तर्राष्ट्रीय
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल
बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।
इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये
सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ
इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.
-
लाइफ स्टाइल26 minutes ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
भाई-भतीजावाद खत्म कर सरकार कर रही निष्पक्ष-पारदर्शी भर्तियां : योगी आदित्यनाथ
-
नेशनल3 days ago
प्रियंका ने तोड़ा अपने भाई का रिकॉर्ड, जीता अपना पहला चुनाव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
जघन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं को सशक्त करने में जुटी योगी सरकार