Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

गीता को इंदौर में मिला ‘धर्म परिवार’ : सुषमा

Published

on

इंदौर, पाकिस्तान से अपने देश लौटी मूक-बधिर गीता, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, भोपाल के चाइल्ड लाइन, सलमान खान

Loading

इंदौर| पाकिस्तान से अपने देश लौटी मूक-बधिर गीता से मुलाकात के दौरान यहां सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि “गीता के असली मां बाप की तलाश जारी है, लेकिन उसे धर्म के माता-पिता, भाई बहन और सखा मिल गए हैं, गीता इस वतन की बेटी है और हम इसका पूरा ख्याल रखेंगे।” विदेश मंत्री ने गीता को लड्डू भी खिलाया और गले लगा लिया। पाकिस्तान से भारत आने के बाद गीता को इंदौर के मूक-बधिर संगठन में रहने के लिए भेज दिया गया था। गीता यहां साइन लैंग्वेज सीखने के साथ वोकेशनल ट्रेनिंग कर रही है। इंदौर आने के बाद पहली बार स्वराज उससे मिलने यहां पहुंचीं।

विदेश मंत्री स्वराज ने कहा कि भारत सरकार गीता के असली परिजनों को तलाश रही है और जब तक उसके असली परिजन नहीं मिल जाते, वह भारत सरकार की अमानत है। सरकार की ओर से लगातार यही कोशिश हो रही है कि उसे उसके माता-पिता और भाई बहनों से मिला दिया जाए, लेकिन इस बात की खुशी है कि उसे उसके धर्म माता-पिता और भाई-बहन इंदौर में मिल गए हैं। स्वराज ने कहा कि कुछ लोग यह प्रश्न उठाए जा रहे हैं कि यदि किसी एनजीओ या आश्रम में गीता को रखना ही था तो फिर उसे पाकिस्तान से वापस क्यों लाया गया।

उन्होंने कहा कि गीता पाकिस्तान में जिस फाउंडेशन में थी, वह सिर्फ मूक बधिरों का नहीं था और न ही वहां अपने देश के लोग थे। आज गीता अपने देश में है और जिस संगठन में है, वहां उसके जैसे ही सैकड़ों बच्चे हैं। उसके अंदर एक आत्मविश्वास पैदा हुआ है कि वह भी कुछ कर सकती है और वह अकेली बच्ची नहीं है बल्कि उसके जैसे हजारों लोग है। किसी दूसरे मुल्क में दूसरे महजब के साथ अकेले रहना और अपने मुल्क में अपने लोगों के साथ रहने में जमीन आसमान का अंतर है।

गीता की सलमान से मिलने की ख्वाहिश को पूरा करने का वादा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया है। उन्होंने कहा, “गीता सलमान खान से मिलना चाहती है, मैं सलमान खान से मिलकर कोशिश करूंगी कि वह इंदौर आकर यहां गीता से मिलें। अभी तारीख नहीं बताई जा सकती, लेकिन गीता की यह ख्वाहिश जरूर पूरी होगी।” भोपाल के चाइल्ड लाइन में रह रहे पाकिस्तानी किशोर रमजान को उसके वतन भेजने को लेकर उठे सवाल पर सुषमा स्वराज ने कहा, “मैंने उसकी वतन वापसी की कोशिश की थी। पाकिस्तान सरकार उसकी नागरिकता का सबूत पेश करे, हम उसे वहां भेजने को तैयार हैं।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का एक अधिकारी भारत आकर रमजान से मिले और पक्का करें कि वह पाकिस्तान का है, ऐसा होने पर भारत रमजान के मामले में भी गीता की तरह ही पहल करेगा।

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending