प्रादेशिक
मप्र : उद्योग मंत्री ने विभाग में सुधार की जरूरत स्वीकारी
भोपाल| मध्य प्रदेश की उद्योग और व्यापार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का मानना है कि राज्य के उद्योग विभाग में सुधार की जरूरत है। इसी क्रम में राज्य में आ रहे निवेशकों की सुविधा के लिए शुरू की गई सिंगल विंडो (एकल खिड़की) प्रणाली में जरूरत के मुताबिक सुधार किया जाएगा। राज्य सरकार के मंत्री इन दिनों अपने एक वर्ष के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश कर रहे हैं, उसी क्रम में मंगलवार को खेल एवं युवक कल्याण, उद्योग एवं व्यापार विभाग की मंत्री के तौर पर यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने विभागों की उपलब्धियों का ब्यौरा पेश किया।
राज्य में निवेश की स्थिति को लेकर पूछे गए सवाल पर सिंधिया ने कहा कि इस वर्ष इंदौर में हुई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में निवेशकों की रुचि का ध्यान रखा गया है, साथ ही उन्हें बेहतर और आसान तरीके से सुविधा मुहैया कराने के लिए एकल खिड़की प्रणाली को अमल में लाया गया है, जिससे निवेशक को सारी सहूलियतें और समस्या का निपटारा एक ही स्थान पर हो सके।
राज्य सरकार के ही कई मंत्रियों द्वारा एकल खिड़की प्रणाली पर सवाल उठाए जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पंजाब सहित कई अन्य राज्यों में यह प्रणाली सफल रही है, लिहाजा इसमें जो भी कमी आएगी उसे दुरुस्त किया जाएगा। सिंधिया ने बताया कि इसी वर्ष अक्टूबर में इंदौर में हुई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के बाद निवेशकों को किसी तरह की परेशानी न हो और वे जल्दी अपनी परियोजना को जमीन पर उतार सके, इसके लिए प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने माना कि इससे पहले हुई समिट में जो करार हुए थे, उनमें से ज्यादातर जमीन पर नहीं आ पाए हैं। इस बार ऐसा न हो यह उनकी कोशिश है।
सिंधिया ने आगे कहा कि आठ से 10 निवेशक ऐसे हैं, जिन्होंने पूर्व में करार किए थे और अपनी परियोजना को धरातल पर नहीं उतारा है। इन निवेशकों से उनका विभाग लगातार संपर्क कर रहा है और प्रयास किए जा रहे हैं कि वे अपने करार के मुताबिक कार्य करें। यशोधरा ने खेल विभाग द्वारा एक वर्ष में हासिल की गई उपब्धियों का भी ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि राज्य की खेल अकादमियों के 25 खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल किए हैं। इतना ही नहीं उनके कार्यकाल में खेल विभाग में किसी तरह की गफलत नहीं हुई है।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल3 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
झारखण्ड3 days ago
जयराम महतो “टाइगर” ने लगाया विजयी तिलक, झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी को 10,945 वोटों से हराया
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
ऑफ़बीट1 day ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
मनोरंजन2 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव