Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

दिल्ली के शाहदरा में मकान में लगी भीषण आग, परिवार के दो लोग जिंदा जले

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार को एक घर में आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए। घर से दो जले हुए शव बरामद हुए हैं। जबकि दो बच्चों का रेस्क्यू किया गया है।

दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सुबह 5:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, इस आग में दो जिंदगियां खत्म हो गईं। आग लगने की घटना मकान संख्या 197, गली संख्या 11, भोलानाथ नगर में हुई।

मृतकों की पहचान 42 वर्षीय शिल्पी गुप्ता और 16 वर्षीय प्रणव गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। आग लगने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कमरे के अंदर घायल पड़े लोगों को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया था, जहां 72 वर्षीय कैलाश गुप्ता, 70 वर्षीय भगवती गुप्ता, 45 वर्षीय मनीष गुप्ता और 19 वर्षीय पार्थ गुप्ता का इलाज चल रहा है। एफएसएल टीम मौके पर जांच कर रही है।

Continue Reading

प्रादेशिक

रिलायंस डिजिटल के ‘हैप्पीनेस प्रोजेक्ट’ से मिली लखनऊ की पूनम को नई पहचान

Published

on

Loading

लखनऊ: रिलायंस डिजिटल के ‘हैप्पीनेस प्रोजेक्ट’ ने छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचान देने और तकनीकी उपकरणों के जरिए जीवन को बेहतर बनाने की पहल की है। इस प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ के दौलतगंज की पूनम जायसवाल, जो निखार ब्यूटी पार्लर चलाती हैं, को सशक्त किया गया।

पूनम का सपना था कि उनका पार्लर लखनऊ का सबसे बेहतरीन सौंदर्य केंद्र बने। ‘हैप्पीनेस प्रोजेक्ट’ के तहत उनके पार्लर को एयर कूलर, इलेक्ट्रिक हेयर स्ट्रेटनिंग ब्रश, डायसन हेयर ड्रायर और मल्टी-स्टाइलर जैसे आधुनिक उपकरणों से लैस किया गया। इन उपकरणों ने उनकी सेवाओं में न केवल सुधार किया, बल्कि ग्राहकों को बेहतर अनुभव भी प्रदान किया।

पूनम जायसवाल ने कहा, “मेरे पार्लर में पहले कुछ कमियां थीं। केवल एक पंखा था, और कूलिंग के लिए कोई बेहतर व्यवस्था नहीं थी। आजकल एडवांस तकनीक का जमाना है, और ब्यूटी पार्लर के लिए आधुनिक मशीनें जरूरी हो गई हैं। मेरा पार्लर दौलतगंज का नंबर वन पार्लर है, लेकिन मेरा सपना है कि यह लखनऊ का नंबर वन पार्लर बने।”

फिल्म निर्देशक फराह खान और अभिनेता व यूट्यूबर तेजस्वी प्रकाश द्वारा होस्ट किए गए शो में यह दिखाया गया कि कैसे रिलायंस डिजिटल की मदद से पूनम ने अपने सपनों को साकार किया।

रिलायंस डिजिटल के प्रवक्ता ने कहा, “आज की दुनिया में तकनीक सबसे बड़ा बदलाव लाने वाला कारक है। ‘हैप्पीनेस प्रोजेक्ट’ हमारे ब्रांड की सोच के अनुरूप है, जहां हम तकनीक को व्यक्तिगत और प्रभावी समाधान के रूप में पेश करते हैं।”

यह प्रोजेक्ट कोलकाता से शुरू होकर मणिपाल, चेन्नई और मुंबई जैसे शहरों में सफलता की कहानियां लिख रहा है। इसके नए एपिसोड हर बुधवार दोपहर 1 बजे रिलायंस डिजिटल के यूट्यूब चैनल पर देखे जा सकते हैं।

पूनम जायसवाल ने आगे कहा, “रिलायंस डिजिटल की इस पहल से मैं बेहद खुश हूं और अपनी खुशी का इजहार करने के लिए शब्द नहीं हैं। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसे आधुनिक उपकरण मिलेंगे, जो मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल देंगे। इन उपकरणों ने मेरी जिंदगी में मैजिक कर दिया है।”

Continue Reading

Trending