प्रादेशिक
हरियाणा में भाजपा को आम आदमी पार्टी ने दिया तगड़ा झटका, इस बड़े नेता ने थामा AAP का दामन
आखिरकार जिले में भाजपा का एक मजबूत स्तंभ पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल के रूप में ढह गया। बगावती तेवर अपनाने की वजह से उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट से वंचित कर दिया गया था। इस वजह से वह पार्टी संगठन से नाराज चल रहे थे। आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होते ही उन्होंने भाजपा के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ताओं का उसमें कोई सम्मान नहीं। जिन कार्यकर्ताओं ने भाजपा को खून-पसीने से सींचा था, उन्हें ही दरकिनार कर दिया गया। यही वजह रही कि 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकी। उनका दावा है कि जल्द ही हजारों भाजपा कार्यकर्ता आप में शामिल होंगे।
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी को साथ लेकर चलते हैं। यही वजह है कि दिल्ली के बाद पंजाब में पार्टी को भारी जीत हासिल हुई है। दरअसल, पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की भारी जीत हासिल होते ही आशंका जताई जा रही थी कि भाजपा ही नहीं बल्कि अन्य पार्टियों के असंतुष्ट नेता पाला बदल सकते हैं। सोमवार को आशंका हकीकत में बदल गई। उमेश अग्रवाल दिल्ली स्थित आप कार्यालय पहुंचे और सदस्यता ग्रहण कर ली। आप में शामिल होने के साथ ही जिले में राजनीतिक पारा चढ़ गया है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि एक ही झटके में आप को जिले में एक दमदार नेता मिल गया। इसका असर जिले में होने वाले सभी तरह के चुनाव पर दिखाई देगा। पूरी उम्मीद है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी उन्हें गुड़गांव से टिकट देगी। ऐसे में मुकाबला काफी कड़ा होगा। वर्ष 2014 में गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने 80 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की थी। उमेश अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने जनहित के मुद्दे उठाए थे। उसे ही सरकार और संगठन ने बगावत समझ लिया था। उन्होंने एक निष्ठावान जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी निभाई थी।
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद13 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा