Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

पंजाब विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने किया शानदार प्रदर्शन, खुश हुए सीएम भगवंत मान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। यहां कुल चार सीटों पर चुनाव हुए थे और इनमें से तीन में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। वहीं, एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है। आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली में भी जीत की उम्मीद जताई है। उन्होंने जनता से कहा कि अब यह आप लोगों के हाथ में है कि दिल्ली में कितनी सीटों पर बीजेपी की जमानत बचेगी।

प्रेस कांफ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पंजाब में आज चार में से तीन सीट हमने जीत ली हैं, लेकिन ये सीट हमने नहीं जीती हैं, बल्कि ये जानता की जीत है. 49 दिनों की सरकार में हमने वो कर दिया जिसकी उम्मीद लोगो को नहीं थी और फिर दिल्ली की जानता ने 70 में से 67 सीटे दे दीं.

पहली बार इन सीटों पर जीती आप- भगवंत मान

वहीं, पंजाब उपचुनाव में आप की जीत पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “आज आप ने काम की राजनीति पर फोकस करवाया. हम अपने काम कर रहे थे, कोई वकील था कोई कॉमेडियन था लेकिन देखा ये बंदा काम कर रहा इसलिए हम सब अपने काम छोड़कर आ गए. अरविंद केजरीवाल इनकम टैक्स कमिश्नर के पद से इस्तीफा न देता और इस राजनीति में न आता तो हम लोग कहां होते. पहली बार हमने इन तीनों सीट पर जीत दर्ज की है.”

Continue Reading

पंजाब

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने श्री फतेहगढ़ साहिब की ओर जाने वाली सड़कों की मरम्मत के लिए दिए 96 लाख

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुद्वारा साहिब को जाने वाली सड़कों की मरम्मत के लिए 95.54 लाख रुपए जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित शहीदी सभा के दौरान गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को इससे सुविधा होगी. भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए आवश्यक फंड जिला प्रशासन को जारी कर दिए गए हैं. इसी के साथ उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस काम को तेजी से पूरा किया जाए.

उन्होंने जोर देकर कहा कि फतेहगढ़ साहिब की पवित्र धरती केवल सिख समुदाय को ही नहीं बल्कि समूची मानवता को प्रेरणा देती है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु छोटे साहिबजादों और माता गुजरी जी के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने यहां आते हैं. छोटे साहिबजादों की कुर्बानी का जिक्र करते हुए भगवंत सिंह मान ने कहा कि ऐसी मिसाल दुनिया के इतिहास में कहीं और नहीं मिलती.

श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी न हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन को पवित्र स्थान पर माथा टेकने के समय श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं. भगवंत सिंह मान ने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी न रहे, इसलिए वे सभी व्यवस्थाओं की खुद निगरानी करेंगे, ताकि संगत को किसी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पवित्र स्थल पर आने वाले हर श्रद्धालु के लिए अधिकतम सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए उचित प्रबंध किए जाएं.

Continue Reading

Trending