अन्तर्राष्ट्रीय
शाहरुख़ खान के घर ‘मन्नत’ पहुंचे अक्षय, सैफ और सलमान, ये है वजह
बॉलीवुड के ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहलाने वाले एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फोटोज और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। वहीं जब शाहरुख खान के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और सलमान खान (Salman Khan) हो, तो फिर तो सोने पे सुहागा हो जाता है। हाल ही में शाहरुख खान के घर मन्नत में सलमान, अक्षय और सैफ अली खान पहुंचे। इन सभी के फोटोज और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये तीनों क्यों शाहरुख के घर पहुंचे थे, इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।
शाहरुख- सलमान- अक्षय और सैफ की तस्वीरें
दरअसल सऊदी अरब रेड सी फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन मोहम्मद अल टर्की के लिए शाहरुख खान ने एक पार्टी होस्ट की थी। ये पार्टी शाहरुख खान के घर मन्नत में आयोजित हुई थी। मोहम्मद अल टर्की ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है। वहीं दुबई के संस्कृति मंत्री और अल-उलास के शाही आयोग के गवर्नर बदर बिन फरहान अलसौद ने तस्वीरें ने भी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिस में वो शाहरुख खान के साथ ही सलमान खान, सैफ अली खान और अक्षय कुमार के साथ नजर आ रहे हैं। इन फोटोज में व्हाइट टी शर्ट में शाहरुख और ब्लैक शर्ट में सलमान खान नजर आ रहे हैं। वहीं अक्षय और सैफ भी काफी कूल दिख रहे हैं। मोहम्मद अल टर्की और फरहान अलसौद ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उन दोनों में ही शाहरुख का लुक सेम है, ऐसे में ऐसा कहा जा रहा है कि सैफ, अक्षय और सलमान भी मन्नत में ही पहुंचे थे।
सैफ- शाहरुख, सलमान और अक्षय के प्रोजेक्ट्स
बता दें कि सैफ अली खान, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और सलमान खान की गिनती बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में होती है। शाहरुख खान लंबे वक्त बाद पठान से कमबैक कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे। वहीं सैफ अली खान, ऋतिक के साथ विक्रम वेधा में नजर आएंगे। इसके अलावा सलमान खान, कटरीना कैफ संग टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वहीं अक्षय कुमार के भी कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, जिन में गोरखा, ओएमजी 2, सेल्फी, रक्षा बंधन, मिशन सिंड्रेला, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज और राम सेतु शुमार हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तानी हवाई हमले से बौखलाया तालिबान, 15 लोगों की मौत
काबुल। अफगानिस्तान में पक्तिका प्रांत के बरमल जिले पर पाकिस्तान ने की हवाई हमले किए जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 24 दिसंबर की रात को पाकिस्तान के हमलों में लमान सहित सात गांवों को निशाना बनाया गया, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्य मारे गए। स्थानीय सूत्रों का दावा है कि बमबारी के लिए पाकिस्तानी जेट जिम्मेदार थे। रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि बरमाल में मुर्ग बाज़ार गांव पूरी तरह से नष्ट हो गया है, इस हमले में कई लोग घायल भी हैं।
पाकिस्तानी हवाई हमले से बौखलाया तालिबान
खामा प्रेस ने बताया कि इस हवाई हमले की जांच की जा रही है और इसकी पुष्टि करने और हमलों की जिम्मेदारी स्पष्ट करने के लिए आगे की जांच की आवश्यकता है। तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने बरमाल, पक्तिका पर हवाई हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है। मंत्रालय ने कहा कि अपनी भूमि और संप्रभुता की रक्षा करना उनका वैध अधिकार है, और हमले की निंदा करते हुए दावा किया कि लक्षित लोगों में “वज़ीरिस्तानी शरणार्थी” भी शामिल
पाकिस्तान ने साधी चुप्पी
पाकिस्तानी अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर हवाई हमले की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सेना के करीबी सुरक्षा सूत्रों ने सुझाव दिया कि हमला सीमा के पास तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया था। यह हवाई हमला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है। खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हाल के महीनों में पाकिस्तानी बलों पर अपने हमले बढ़ा दिए हैं, पाकिस्तान ने अफगान तालिबान पर इन आतंकवादियों को शरण देने का आरोप लगाया है।
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
तालिबान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारज़मी ने पाकिस्तानी दावों का खंडन किया और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि हवाई हमले में “नागरिक लोग, ज्यादातर वज़ीरिस्तानी शरणार्थी” मारे गए थे। ख्वारज़मी ने कहा कि हमले में “कई बच्चे और अन्य नागरिक शहीद और घायल हुए”, हालांकि हताहतों की कोई आधिकारिक संख्या उपलब्ध नहीं कराई गई। सूत्रों ने बताया कि महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 शव बरामद किए गए हैं, और खोज प्रयास जारी रहने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
-
नेशनल1 day ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन1 day ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
नेशनल1 day ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
महाकुम्भ की पहचान हैं टेंट, सुखद होगा शिविरों में प्रवास का अनुभव: मुख्यमंत्री
-
प्रादेशिक1 day ago
बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, मैटरनिटी लीव भी मिला, जानें पूरा मामला
-
नेशनल2 days ago
संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज