Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दिल्ली के सभी स्कूल कल रहेंगे बंद, मूसलाधार बारिश के चलते लिया निर्णय

Published

on

All schools in Delhi will remain closed tomorrow, decision taken due to torrential rains

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है। बारिश शनिवार से ही जारी है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से कई इलाकों में भीषण जलभराव हो गया है। इसी को देखते हुए कल सोमवार को दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।

40 साल का रेकॉर्ड टूटा

बारिश ने दिल्ली में पिछले 40 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। सफदरजंग स्टेशन पर रेकॉर्ड 153 एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे पहले सफदरजंग मे 25 जुलाई 1982 को 169.9 एमएम बारिश हुई थी। मिंटो ब्रिज अंडरपास पर यातायात रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी गई है, क्योंकि वहां जलभराव है।

बारिश को लेकर मौसम विभाग का अपडेट

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र नई दिल्ली के प्रमुख चरण सिंह ने बताया कि दिल्ली में कल की तुलना में बारिश की तीव्रता आज कम होगी लेकिन दिल्ली NCR के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। अगले 4-5 दिन दिल्ली में तेज बारिश की संभावना नहीं है लेकिन बीच-बीच में हल्की बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 2 दिन भारी बारिश की संभावना है। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अगले 2 दिन भारी बारिश की संभावना है।

करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक मिठाई की दुकान में काम करने वाले उप्र के फिरोजाबाद निवासी महीपत की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना शनिवार की है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending