मनोरंजन
इस डांस रियलिटी शो में नजर आएंगी ‘अंगूरी भाबी’ शिल्पा शिंदे
नई दिल्ली। छोटे परदे का मशहूर धारावाहिक ‘भाबी जी घर पर हैं’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) एक लम्बे समय तक टेलीविजन से दूर रहने के बाद कलर्स के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में नजर आई थीं। हालांकि 4 से 5 हफ्तों बाद उनका सफर झलक दिखला जा में खत्म हो गया था।
साल 2001 में अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत करने वालीं शिल्पा शिंदे ने एक लम्बे समय तक एंड टीवी के शो में अंगूरी भाबी बनकर अपने शानदार अभिनय और डायलॉग डिलीवरी से फैंस के दिलों पर राज किया है और अब एक बार फिर से शिल्पा शिंदे पूरे छह साल बाद इस टेलीविजन शो से टीवी पर धमाकेदार वापसी कर रही हैं।
छह साल बाद टीवी पर वापस लौट रही हैं शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे टेलीविजन पर सब टीवी के सफल शो मैडम सर से वापसी कर रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा शिंदे ने खुद इस खबर को कंफर्म किया है। शिल्पा ने खास बातचीत करते हुए कहा, ‘हां मैं मैडम सर का पार्ट बनने वाली हूं। यह शो पिछले काफी समय से टीवी पर ऑन एयर है और इस शो को इसकी साफ-सुथरी मजेदार कॉमेडी के लिए काफी सराहा जाता है। इस ऑफर को नकारा नहीं जा सकता’।
इस शो से शिल्पा शिंदे ने की थी अपनी शुरुआत
एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे का टेलीविजन पर एक लंबा करियर रहा है। उन्होंने साल 2001 ‘कभी आए ना जुदाई’ सीरियल से अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने आम्रपाली, तुम बिन जाऊं कहां, भाभी, हातिम, रब इश्क ना होवे जैसे शोज में काम किया। इसके अलावा शिल्पा शिंदे कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
Shilpa Shinde, Shilpa Shinde TV shows, Shilpa Shinde on TV, Shilpa Shinde TV actress,
मनोरंजन
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.
कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.
भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास
मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”
-
नेशनल2 days ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल2 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन2 days ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
नेशनल3 days ago
संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
देश छोड़कर भागने वाले असद की मुश्किलें बढ़ी, पत्नी अस्मा अल-असद ने अदालत में तलाक के लिए दी अर्जी
-
प्रादेशिक1 day ago
बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, मैटरनिटी लीव भी मिला, जानें पूरा मामला