बिजनेस
भारत पे से निकाले गए अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ने जमा किया 8.2 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स
शार्क टैंक इंडिया से लोकप्रिय हुए अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन फिनटेक स्टार्टअप कंपनी भारतपे से निकाले जाने के बाद भी लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। इस बार वह किस विवाद के कारण नहीं बल्कि भारी-भरकम एडवांस इनकम टैक्स पेमेंट की वजह से चर्चा में हैं।
पति-पत्नी ने मिलकर दिया इतना एडवांस टैक्स
मिली जानकारी के मुताबिक, अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ने मिलकर 8.2 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स पेमेंट किया है। इस तरह ग्रोवर का नाम लगातार दूसरी बार देश के सबसे बड़े टैक्सपेयर्स में शामिल हो गया है। भारतपे के सीईओ और एमडी रह चुके अशनीर ग्रोवर ने एडवांस टैक्स के रूप में 7.1 करोड़ रुपये का पेमेंट किया तो उनकी पत्नी माधुरी जैन ने 1.1 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स जमा किया। माधुरी भारतपे में कंट्रोल्स की हेड थी।
कंपनी ने इस कारण किया था माधुरी को बाहर
अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन दोनों को हाल ही में भारतपे से बाहर निकाला गया है। कंपनी के बोर्ड ने ग्रोवर परिवार के ऊपर फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। सबसे पहले अशनीर ग्रोवर को जनवरी में वायरल ऑडियो क्लिप विवाद के बाद लंबी छुट्टी पर भेजा गया और उसके कुछ दिनों बाद माधुरी जैन को कंपनी से निकाल दिया गया। भारतपे ने पैसों के हेर-फेर और वित्तीय अनियमितता का हवाला देकर माधुरी जैन को टर्मिनेट किया था। माधुरी को इससे पहले 20 जनवरी से लीव पर भेज दिया गया था। माधुरी भारतपे में कंट्रोल्स यूनिट की हेड पद पर काम कर रही थीं।
माधुरी ने बोर्ड पर लगाए थे ये आरोप
माधुरी ने हाल ही में कंपनी के मैनेजमेंट में शामिल कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनके द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में भारतपे के सीईओ सुहैल समीर और को-फाउंडर भाविक कोडलिया समेत कुछ अन्य लोग दिख रहे थे। पहले वीडियो में सुहैल ऑफिस में सिगरेट पीते दिख रहे थे। एक अन्य वीडियो में कई सारे लोग ऑफिस के अंदर शराब पीते दिख रहे थे। वीडियो के साथ माधुरी ने लिखा था, ‘सुहैल समीर, भाविक कोलडिया और शाश्वत नकरानी को बधाई। अब आप लोगों को इस तरह की दारू पार्टी करने के लिए ऑफिस से मेरे निकलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।’ हालांकि बाद में माधुरी ने सारे ट्वीट हटा दिए थे।
अब सरकार खुद करेगी मामले की जांच
इस बीच अब केंद्र सरकार खुद ही भारतपे प्रकरण की जांच करने वाली है। कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (MCA) शुरुआती जांच करेगा। यह फिलहाल फैक्ट-फाइंडिंग एक्सरसाइज की तरह होगा। अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय के पास जानकारी मंगाने, खातों की जांच करने और शेयरधारकों व इन्वेस्टर्स के हितों से जुड़ी बातों में इन्क्वायरी करने का अधिकार है। उन्होंने बताया कि इस जांच में भारतपे के बोर्ड के द्वारा कराए गए हालिया ऑडिट पर भी गौर किया जाएगा।
प्रादेशिक
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-
नेशनल2 days ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल2 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
नेशनल3 days ago
संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
-
मनोरंजन2 days ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
देश छोड़कर भागने वाले असद की मुश्किलें बढ़ी, पत्नी अस्मा अल-असद ने अदालत में तलाक के लिए दी अर्जी
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, मैटरनिटी लीव भी मिला, जानें पूरा मामला