खेल-कूद
बोलैंड के कहर से 68 रनों पर ढेर हुई इंग्लैंड टीम, सीरीज में 3-0 से ऑस्ट्रेलिया आगे
नई दिल्ली। टेस्ट में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने छह विकेट हासिल कर इंग्लैंड की टीम को 27वें ओवर में ही समेट दिया। टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 27.4 ओवर में दस विकेट खोकर मात्र 68 रन बनाए। एशेज की पांच दिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से बढ़त बनाकर तीसरे टेस्ट में 14 रन से जीत हासिल की है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न मैदान में हो रहा तीसरा टेस्ट आस्ट्रलियाई खिलाड़ियों ने तीन दिन में ही समाप्त कर दिया। पहली पारी में इंग्लैंड ने दस विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। वहीं, इसके बाद बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दस विकेट खोकर 267 रन बनाए और इंग्लैंड की टीम को 82 रन की लीड दी।
इस दौरान इंग्लैंड टीम के गेंदबाज जिमी एंडरसन ने चार विकेट हासिल किए, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज मार्क्स हैरिस (76), स्टीव स्मिथ (16), डेविड वार्नर (38) और कप्तान पैट कमिंस (21) का विकेट शामिल था। ओली रॉबिन्सन ने भी नाथन लियोन (10) और ट्रैविस हेड (27) का विकेट हासिल किया। वहीं, गेंदबाज मार्क वुड ने भी 20 ओवर में 71 रन देकर दो विकेट झटके।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम इस दौरान 27.4 ओवर में ही सिमट गई, जिसमें उन्होंने दस विकेट खोकर 68 रन बनाए। टेस्ट में डेब्यू करने आए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बोलैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सात रन देकर छह विकेट लिए।
वहीं, गेंदबाज स्टार्क ने भी तीन विकेट झटके। जिससे इंग्लैंड ने पांच दिवसीय सीरीज को गंवा दिया है और ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है। चौथा टेस्ट इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच नए साल में पांच से नौ जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम