Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बैडमिंटन : यूएस ओपन में भारत की अच्छी शुरुआत

Published

on

बैडमिंटन : यूएस ओपन में भारत की अच्छी शुरुआत

Loading

बैडमिंटन : यूएस ओपन में भारत की अच्छी शुरुआत

एल मोंटे (कैलिफोर्निया)| भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों एच.एस. प्रनॉय, बी साई प्रानीथ और आर.एम.वी. गुरुसाईदत्त ने यूएस ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में मंगलवार को अच्छी शुरुआत की है। हालांकि हर्षिल दानी इजरायल के मिशा जीलबर्मेन से 18-21, 18-21 से मुकाबला हार गए।

कनाडा ओपन का खिताब जीतने वाले प्रानीथ ने स्वीडन के हेनरी हुरस्काईनेन को महज 29 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-12 से मात दी।

प्रानीथ ने पहला गेम आसानी से जीत लिया था। दूसरे गेम में स्कोर 12-12 था। जब लग रहा था कि स्वीडन के खिलाड़ी गेम अपने नाम कर लेंगे तभी प्रानीथ ने अपना शानदार खेल दिखाया और गेम के साथ मैच भी अपने नाम किया।

अगले दौर में प्रानीथ का सामना कनाडा के बी.आर.सानकिरथ से होगा।

प्रनॉय को भी अपना पहला मुकाबला जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने स्थानीय खिलाड़ी कालविन लिन को 21-7, 21-6 से मात दी। पहला सेट आसानी से गंवाने के बाद कालविन ने दूसरे गेम में 3-3 से बराबरी कर ली थी, लेकिन इसके बाद वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और मुकाबला हार गए। भारतीय खिलाड़ी ने महज 20 मिनट में मैच अपने नाम किया।

पुरुष एकल के अन्य मुकाबले में भारत के प्रातुल जोशी ने कनाडा के केविन बार्रमैन को 21-13, 21-13 से हराया।

प्रातुल ने केविन को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और दोनों गेमों में वह हमेशा आगे रहे। उन्होंने 23 मिनट में मुकाबला अपने नाम किया।

गुरुसाईदत्त ने अमेरिका के अपने विपक्षी खिलाड़ी फिलिप्स जैप को 21-18, 21-13 से मात दी।

वहीं, आनंद पवार ने डेनमार्क के पेडेर स्वोनडाल की चुनौती को आसानी से पार करते हुए 17 मिनट में 21-7, 21-7 से जीत हासिल की।

अजय जयराम को जोएचिम पेर्ससन के खिलाफ वॉक ओवर मिला।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending