Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बदरुद्दीन अजमल की सफाई- भावनाएं आहत हुई हैं तो शब्द वापस लेते हैं

Published

on

Badruddin Ajmal clarification

Loading

गुवाहाटी। हिंदुओं को लेकर विवादित बयान पर चौतरफा घिरे ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) चीफ बदरुद्दीन अजमल ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि अगर उनके शब्दों से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो उन्हें वापस लेते हैं। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ चाहते हैं कि सरकार अल्पसंख्यकों के साथ न्याय करे।

यह भी पढ़ें

सपा विधायक नाहिद हसन जेल से रिहा, गैगस्टर मामले में कल मिली थी बेल

इन तीन राशि के पुरुष नहीं होते अच्छे पति, कहीं वो आप तो नहीं!

गौरतलब है कि बदरुद्दीन अजमल ने कहा था कि ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए हिंदुओं को भी मुस्लिमों वाला फॉर्म्युला अपनाना चाहिए। इस मामले में असम के एक हिंदूवादी संगठन ने बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ नागांव सदर पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।

असम के नेता बदरुद्दीन अजमल ने मीडिया को दिए बयान में कहा, ‘अगर मेरे शब्दों से किसी की भावना को ठेस पहुंचा हो तो मैं इन्हें वापस लेता हूं। मेरा इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था। मैं सिर्फ चाहता हूं कि सरकार अल्पसंख्यकों के साथ न्याय करें और उन्हें शिक्षा और रोजगार दे।’

क्या कहा था बदरुद्दीन अजमल ने

एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने कल शुक्रवार को कहा था, ‘मुस्लिम पुरुष 20-22 साल में शादी करते हैं, और लड़कियां 18 साल सरकार ने इजाजत दी है, उसके बाद शादी कर लेती है। दूसरी तरफ हिंदू शादी से पहले तक एक, दो या तीन अवैध पत्नियां रखते हैं, वो बच्चा नहीं होने देते, खुद आनंद लेते हैं और पैसे बचाते हैं।’

अजमल ने आगे कहा कि हिंदुओं को भी मुसलमानों के फॉर्म्युले पर चलना चाहिए और अपने बच्चों की शादी कम उम्र में करनी चाहिए। 18-20 साल में लड़कियां शादी कर लें फिर देखिए कैसे बहुत सारे बच्चे पैदा होते हैं।

Badruddin Ajmal clarification, Badruddin Ajmal, Badruddin Ajmal news, Badruddin Ajmal latest news,

खेल-कूद

सचिन, सहवाग समेत क्रिकेट जगत के इन दिग्गजों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात स्वास्थ्य में गिरावट के बाद एम्स में निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी गुरशरण कौर और उनकी तीन बेटियां हैं।

सचिन ने दी श्रद्धांजलि

तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए अपने शोक संदेश में कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन भारत के लिए एक बड़ी क्षति है। हमारे राष्ट्र के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके निधन पर शोक जताते हुए मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं। ओम शांति।”

शमी ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इसी तरह की भावनाएं दोहराईं, पूर्व पीएम के दूरदर्शी नेतृत्व पर प्रकाश डाला।तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “वह एक सच्चे दूरदर्शी और महान नेता थे। भारत की प्रगति और उनके नेतृत्व में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”

सहवाग ने जताया दुःख

पूर्व पीएम के निधन पर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दुख जताया। उन्होंने कहा- हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ओम शांति।

हरभजन सिंह ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन से दुखी हैं। उन्होंने कहा- पूर्व प्रधानमंत्री, एक सज्जन व्यक्ति और दूरदर्शी नेता डॉ. मनमोहन सिंह जी के आकस्मिक निधन की खबर से दुखी हूं। संकट के समय में उनका शांत और स्थिर नेतृत्व, जटिल राजनीतिक परिदृश्य को नेविगेट करने की उनकी क्षमता और भारत की क्षमता में उनका अटूट विश्वास, जो वास्तव में उन्हें अलग करता था।

युवराज सिंह की प्रतिक्रिया

पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह भी पूर्व पीएम के निधन से दुखी हैं। उन्होंने कहा- डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की दुखद खबर। एक दूरदर्शी नेता और सच्चे राजनेता जिन्होंने भारत की प्रगति के लिए अथक प्रयास किया। उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

वीवीएस लक्ष्मण ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा- हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना।

Continue Reading

Trending