Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

बांग्ला अभिनेत्री एंड्रिला शर्मा का निधन, 19 दिनों से थीं वेंटिलेटर पर

Published

on

Bengali actress Andrila Sharma passed away

Loading

कोलकाता। बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री एंड्रिला शर्मा (Andrila Sharma) का निधन हो गया। उनकी उम्र महज 24 वर्ष थी। अभिनेत्री के निधन से फैंस स्तब्ध हैं। बता दें कि ब्रेन स्ट्रोक के कारण अभिनेत्री के सिर में खून का थक्का जम गया था। जिसके बाद मंगलवार रात उनका ऑपरेशन हुआ था और तब से कोमा की स्थिति में वह वेंटिलेटर पर थीं।

यह भी पढ़ें

ओपनिंग डे पर Drishyam 2 का शानदार प्रदर्शन, इन आठ फिल्मों को छोड़ा पीछे

सीसीटीवी फुटेज में बैग लेकर जाता दिखा आफताब, पुलिस को शक- इसमें श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े

19 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं अभिनेत्री

एंड्रिला शर्मा को एक नवंबर की रात ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह 19 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थीं। जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम अभिनेत्री एंड्रिला को कई बार दिल का दौरा पड़ा, जिसके चलते उनकी हालत बिगड़ती चली गई। अभिनेत्री ने आज रविवार दोपहर करीब 1 बजे अंतिम सांस ली।

दो बार दे चुकी थीं कैंसर को मात

एंड्रिला शर्मा इतनी छोटी सी उम्र में दो बार कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का सामना कर चुकी थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कैंसर से जंग जीत ली थी। एंड्रिया शर्मा को जब दूसरी बार कैंसर का पता चला था तब उन्होंने अपनी क्रिटिकल सर्जरी को पूरा करवाया। उस दौरान उनके कीमोथेरेपी के सेशन चले थे, जिसके बाद ही डॉक्टर्स ने उन्हें पूरी तरह ठीक बताया था।

एंड्रिला शर्मा ने टीवी से लेकर ओटीटी तक काम किया था और अपनी अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने छोटे पर्दे से अपने अपने करियर की शुरुआत की थी। सबसे पहले वह टीवी शो झूमर में नजर आईं और इसके बाद उन्होंने कई पॉपुलर शोज में मुख्य किरदार भी अदा किए।

Bengali actress Andrila Sharma passed away, Bengali actress Andrila Sharma, Andrila Sharma,

Continue Reading

मनोरंजन

कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष

Published

on

Loading

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.

कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.

भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास

मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”

Continue Reading

Trending