मुख्य समाचार
हिट रहा ‘भगवंत मान सरकार, तुहाडे दुआर’ प्रोग्राम, लोगों ने सीएम भगवंत मान को किया धन्यवाद
जालंधर। जनता की शिकायतों का मौके पर निपटारा करने के लिए शुरू किए प्रोग्राम ‘भगवंत मान सरकार, तुहाडे द्वार’ के लिए लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद किया। जालंधर शहर के न्यू मॉडल हाऊस के अक्षय शर्मा ने सीएम मान को अनुकंपा के आधार पर नौकरी केस की प्रक्रिया जल्दी पूरी करवाने के लिए संबंधित विभाग को आदेश जारी करने की अपील की।
अक्षय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनकी बात को बहुत ध्यान से सुना और मामले का जल्द से जल्द समाधान करने का विश्वास दिलाया। इसी तरह गुरदासपुर जिले के नड़ावाली के निवासी ने मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात करने के बाद बताया कि उसके गांव में प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल है और उसके एनआरआई भाई ने दो करोड़ रुपए खर्च कर स्कूल को अपग्रेड किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से स्कूल को हाई स्कूल के तौर पर अपग्रेड करने की अपील की। सीएम मान ने जल्दी ही स्कूल को अपग्रेड करने का भरोसा दिया।
फिल्लौर से हरीश आनंद ने बताया कि वह अपनी बेटी नीतिका आनंद के साथ इस प्रोग्राम में पहुंचे। उन्होंने सीएम मान के साथ मुलाकात करके आयुर्वेदिक डिग्री प्राप्त बेटी के लिए उपयुक्त रोजगार की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक युवा को योग्यता और मेरिट के आधार पर नौकरी देने के लिए वचनबद्ध हैं।
नेशनल
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ करूंगा मानहानि का केस, मांगे 10 करोड़ रु
नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, उन्होंने कहा कि मैं आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ क्रिमिनल और सिविल डिफेमेशन केस फाइल करने जा रहा हूं।
संदीप दीक्षित ने कहा कि 5-6 दिन पहले दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि मैं बीजेपी से बहुत बड़ी रकम ले रहा हूं…पिछले 10-12 सालों से वे कांग्रेस, मुझे और मेरे परिवार को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास पिछले 10-12 सालों से AAP से पूछने के लिए कई सवाल हैं…वे (अरविंद केजरीवाल) शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ 360 पन्नों के सबूत लेकर घूमते थे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के विजय कुमार मल्होत्रा ने मुझे बताया कि सीएम बनने के बाद बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल अरविंद केजरीवाल से मिला था और सबूत मांगा था। तब अरविंद केजरीवाल ने 360 अखबारों की कटिंग दिखाईं थी। वे पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने सबूत के तौर पर अखबारों की कटिंग दी थी।
संदीप दीक्षित ने कहा कि जिस दिन सीएम आतिशी ने कहा कि हम बीजेपी से पैसे ले रहे हैं, उस दिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन हो गया था। इसलिए हम प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर पाए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मैं सीएम आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मानहानि का केस करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं उनसे 10 करोड़ रुपये मांगूंगा। मैं यमुना सफाई के लिए 5 करोड़ रुपये और दिल्ली में प्रदूषण की समस्या के लिए 5 करोड़ रुपये दान करूंगा।
-
लाइफ स्टाइल14 hours ago
ठंड के मौसम में Seasonal Flu से परेशान हैं तो अपनाएं ये उपाय
-
नेशनल3 days ago
मन की बात में बोले पीएम मोदी- हमारा संविधान हर कसौटी पर खरा उतरा है
-
खेल-कूद3 days ago
पीएम मोदी से मिले युवा चेस वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश
-
नेशनल3 days ago
तीसरी बार बेटी होने पर हैवान बना पति, पत्नी को किया आग के हवाले
-
नेशनल3 days ago
ओडिशा के कोरापुट जिले में बड़ा हादसा, चार यात्रियों की मौत 40 लोग घायल
-
नेशनल2 days ago
BPSC : छात्रों का प्रदर्शन जारी, बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान
-
मनोरंजन3 days ago
सलमान खान के 59वें जन्मदिन पर जामनगर में ग्रैंड पार्टी, भांजी आयत के साथ काटा केक
-
नेशनल2 days ago
भारतीय मौसम ने उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में भीषण शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी दी