पंजाब
नीति आयोग की बैठक में नहीं जाएंगे भगवंत मान, बहिष्कार का किया एलान
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुलकर नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि बजट से साफ हो गया कि पंजाब को कुछ नहीं दिया है। नीति आयोग की बैठक में जाकर क्या फायदा होगा। उनका कहना है कि बहिष्कार का फैसला इंडी गठबंधन का है। सीएम मान ने यह बात वीरवार को जालंधर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
भगवंत मान ने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित हैं और सिलेक्टिड हैं। तीन बार हारे हुए राज्यपाल पुरोहित मेरी आधी सरकार लेकर घूम रहे हैं। हम सिलेक्टिड हैं और राज्यपाल इलेक्टिड हैं। मान ने कहा कि पंजाब की सरकार चुनी हुई है, इसके 92 विधायक हैं। हमारी सरकार विधायकों व अच्छे लोगों से राय कर यूनिवर्सिटी के वीसी लगाना चाहती है, लेकिन इनको उससे भी ऐतराज है। राष्ट्रपति ने हमारे बिल को वापस भेज दिया है। उस पर हम कानूनी माहिरों से राय कर रहे हैं। लेकिन यह सब उन सरकारों में हो रहा है, जहां पर गैर भाजपा सरकार है।
पंजाब तीन शब्दों से बना है, लेकिन एक बार भी बजट में राज्य का नाम नहीं लिया गया। इससे स्पष्ट हो जाता है कि वहां जाने का कोई फायदा नहीं है। 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक है, जिसमें प्रधानमंत्री ने सारे मुख्यमंत्री बुलाए हैं, उसका हम बायकॉट कर रहे हैं। इनकी नीयत का हमें पता चल गया है। अगर इनकी नीयत अच्छी होती तो 26 जनवरी को हमारी झांकी बाहर न निकालते। हमारे जवान सरहदों पर जान न्योछावर कर रहे हैं और यह आजादी की झांकी से पंजाब को बाहर निकाल रहे हैं।
पंजाब
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
चंडीगढ़। पंजाब में 20 नवंबर को होने जा रहे उपचुनावों से पहले सरकार और विपक्ष के नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है। इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को गिद्दड़बाहा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को भी निशाने पर लिया।
सीएम मान ने दोनों नेताओं पर कुल मिलाकर 29 सालों तक गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के दौरान ‘कुछ नहीं करने’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पारंपरिक पार्टियों के नेताओं ने क्षेत्र के लोगों को बार-बार धोखा दिया है।
गिद्दड़बाहा से आम आदमी पार्टी यानी कि AAP के उम्मीदवार हरदीप सिंह ‘डिम्पी’ ढिल्लों के लिए प्रचार करते हुए मान ने कहा कि मनप्रीत बादल और राजा वडिंग ने 29 साल तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों के लिए ‘कुछ नहीं किया।’
भगवंत मान ने दावा किया कि गिद्दड़बाहा के लोगों को आसानी से बहकाया नहीं जा सकता क्योंकि वे जानते हैं कि पारंपरिक पार्टियों के नेताओं ने उन्हें बार-बार धोखा दिया है। मतदाताओं से ढिल्लों को चुनावों में जीत दिलाने की अपील करते हुए मान ने कहा कि गिद्दड़बाहा के लोगों के पास अब एक ऐसा उम्मीदवार चुनने का मौका है जो उनका अपना है।
-
नेशनल17 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल18 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल16 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश13 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात