उत्तर प्रदेश
डॉ. महेश गुप्ता बने भारत विकास परिषद के अध्यक्ष, दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न
लखनऊ। भारत विकास परिषद अवध प्रांत इंदिरा नगर शाखा का सत्र 2023-24 का दायित्व ग्रहण एवं होली मिलन समारोह दिनांक 14 अप्रैल दिन शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ए ब्लॉक इंदिरा नगर लखनऊ के सभागार में आयोजित किया गया।
दायित्व ग्रहण समारोह में तीन नए स्वयं सेवकों को
जो दायित्व सौंपा गया वे इस प्रकार हैं। डॉ महेश चन्द गुप्ता को अध्यक्ष, श्रीमती सरिता शर्मा को सचिव और श्रीमती शैल त्रिगुणायत को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। इसके पूर्व मे इन पदों का निर्वहन कर रहे विपिन कांत अध्यक्ष, सुधा सिंह सचिव और जेबी खरे ने कोषाध्यक्ष का कार्यभार नवागंतुक दायित्ववानों को सौंप दिया।
आगामी वर्ष के लिए श्रीमती विभा श्रीवास्तव को संयोजिका का दायित्व सौंपा गया। सभी नए पदाधिकारियों ने अपने दायित्वों के निष्ठापूर्वक निर्वहन की शपथ ली। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका परिषद् के प्रांतीय अध्यक्ष कृष्ण जीवन रस्तोगी ने निभाई और प्रांतीय महासचिव देवेंद्र स्वरूप शुक्ल जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
भारत विकास परिषद् के सदस्यों ने मिलकर होली गीतों के साथ साथ एकल नृत्य,सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत और समापन राष्ट्र गान से हुआ ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिनकी गरिमामयी उपस्थिति रही उनमें हास्ययोगी शिवाराम मिश्र, देवकीनंदन शांत, परिषद् के प्रांतीय मीडिया प्रभारी प्रमिल द्विवेदी, नीरू द्विवेदी, एस के श्रीवास्तव, रमेश सिंह, हेल्प यू ट्रस्ट के हर्षवर्धन अग्रवाल, इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल गोपाल राम मिश्र, सरस्वती शिशु मंदिर तकरोही के प्राचार्य अवधेश कुमार आदि सहित परिषद् के सदस्य मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश
महाकुम्भ में अग्नि जनित घटनाओं के खिलाफ एडब्ल्यूटी बनेगा सुरक्षा कवच
महाकुम्भनगर। उत्तर प्रदेश में महाकुम्भ-2025 को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश अग्निशमन व आपात सेवा विभाग एडवांस्ड फीचर्स युक्त 4 आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (एडब्ल्यूटी) का भी मेला क्षेत्र को इस्तेमाल करेगी। इन आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर को मेला क्षेत्र में टेंट सिटी और बड़ी टेंट सेटअप के दृष्टिगत डिप्लॉय किया गया है। यह वीडियो तथा थर्मल इमेजिनिंग सिस्टम समेत कई आधुनिक फीचर्स से लैस हैं तथा इनके जरिए मेला क्षेत्र में अग्नि जनित घटनाओं की रोकथाम के साथ ही दमकलकर्मियों के जीवन रक्षण में भी मदद मिलेगी। यह जोखिम से भरे फायर ऑपरेशंस को अंजाम देने के साथ ही अग्निरक्षकों की सुरक्षा के लिए भी कवच के तौर पर कार्य कार करने में सक्षम होगा।
कई तरह की खूबियों से लैस है एडब्ल्यूटी
महाकुम्भ के नोडल/मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (एडब्ल्यूटी) एक आधुनिक अग्निशमन वाहन है। मुख्यत: इसका प्रयोग बहुमंजिलीय एवं विशेष ऊँचाई के टेन्ट तथा भवन की आग बुझाने में किया जाता है। चार बूम से निर्मित ए.डब्ल्यू.टी 35मी की ऊंचाई तथा 30मी की क्षैतिज दूरी की पहुंच तक अग्निशमन कार्य को संचालित कर सकते हैं। यह कई प्रकार के आधुनिक फीचर्स से लैस है तथा वीडियो तथा थर्मल इमेजिंग कैमरे से युक्त होने के कारण इसकी उपयोगिता और बढ़ जाती है। यही कारण है कि यह न केवल रेस्क्यू ऑपरेशंस को अंजाम देकर जान-माल की रक्षा करने में सक्षम हैं बल्कि अग्निरक्षकों के जीवनरक्षण और उनकी सुरक्षा में कवच का कार्य भी करते हैं।
131.48 करोड़ के वाहन व उपकरणों को किया जा रहा डिप्लॉय
डिप्टी डायरेक्टर अमन शर्मा ने बताया कि महाकुम्भ को अग्नि दुर्घटना रहित क्षेत्र बनाने के लिए विभाग को 66.75 करोड़ का बजट आवंटित हुआ है, जबकि विभागीय बजट 64.73 करोड़ है। इस प्रकार, कुल 131.48 करोड़ रुपए की लागत से वाहन व उपकरणों को महाकुम्भ मेला में अग्नि जनित दुर्घटनाओं से सुरक्षा के लिए डिप्लॉय किया जा रहा है। इनको पूरी तरह से मेला क्षेत्र में डिप्लॉय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी के विजन अनुसार, इस बार महाकुम्भ में अलग-अलग प्रकार के 351 से अधिक अग्निशमन वाहन, 2000 से अधिक ट्रेन्ड मैनपावर, 50 से अधिक अग्निशमन केंद्र व 20 फायर पोस्ट बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक अखाड़ों के टेंट्स को फायर फाइटिंग इक्विप्मेंट्स से भी लैस किया जा रहा है।
-
ऑफ़बीट1 day ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पाकिस्तानी हवाई हमले से बौखलाया तालिबान, 15 लोगों की मौत
-
राजनीति2 days ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
-
नेशनल2 days ago
बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की मौत
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, कराची के अस्पताल में चल रहा इलाज
-
हमारे नेता2 days ago
अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती, जानें कुछ अनसुने किस्से
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
कजाकिस्तान से रूस जा रहा विमान क्रैश, 38 लोगों की मौत