प्रादेशिक
बिहार में ‘भगवान’ सुरक्षित नहीं!
मनोज पाठक
पटना| बिहार में मंदिरों की सुरक्षा को लेकर भी प्रश्न खड़े किए जाने लगे हैं। जमुई जिले में 2600 वर्ष पुरानी भगवान महावीर की मूर्ति चोरी का मामला अभी तक पूरी तरह सुलझा भी नहीं है कि राज्य के अन्य क्षेत्रों के मंदिरों से चोर मूर्तियां उड़ा रहे हैं। बिहार की मंदिरों से लगातार हो रही कीमती और प्राचीन मूर्तियों की चोरी की घटनाओं से मंदिरों के संरक्षण की जरूरत महसूस की जाने लगी है। पिछले तीन महीने के अंदर बिहार के मंदिरों से कम से कम 20 मूर्तियों की चोरी की घटनाएं घटी हैं। जमुई जिले के खैरा क्षेत्र के जन्मस्थली मंदिर से 27 नवंबर को भगवान महावीर की एक प्रतिमा चोरी हो गई थी। यह प्रतिमा लगभग 2,600 साल पुरानी बताई जाती है। बाद में हालांकि सिकंदरा थाना के बिछवे गांव के एक झाड़ी से 24वें र्तीथकर भगवान महावीर की बहुमूल्य मूर्ति बरामद कर ली गई। इस मामले को लेकर अभी पुलिस जांच में ही जुटी थी कि राज्य पुलिस को एक बार फिर से मूर्ति चोरों ने चुनौती देते हुए 15 दिसम्बर और 16 दिसम्बर को राज्य के चार मंदिरों पर धावा बोलकर कई प्राचीन मूर्तियों समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात चोरी कर लिए।
राज्य के औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के मरही गांव स्थित एक मंदिर से 16 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने दो प्राचीन मूर्तियां चोरी कर ली। जिले के मरही गांव स्थित मंदिर से अज्ञात चोरों ने करीब चार फीट की मां शिववाहिनी और दो फीट की भौरों बाबा की मूर्ति चोरी कर ली। मुजफ्फरपुर जिले में वरीय पुलिस अधीक्षक आवास से सटे सिकंदरपुर स्थित काली मंदिर से चोरों ने सभी गहने चोरी कर लिए। चोरों ने काली मंदिर से पांच किलो का चांदी का छत्र, गले की माला और मुकुट की चोरी की है। इन गहनों की कीमत पांच लाख रुपये से अधिक बताई गई। करीब 83 वर्ष पुराने इस मंदिर की स्थापना दरभंगा महाराज कमेश्वर सिंह ने वर्ष 1932 में की थी। इधर, सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र के परसा गांव स्थित रामजानकी मंदिर से चोरों ने 15 दिसंबर की रात अष्टधातु निर्मित लाखों रुपये मूल्य की बेशकीमती मूर्ति चोरी कर ली, वहीं राजधानी पटना के पटना सिटी इलाके के सदर गली स्थित एक मंदिर से अज्ञात अपराधियों ने लाखों रुपये मूल्य के जेवरात चोरी कर लिए। इससे पहले 10 दिसंबर को रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव स्थित एक मंदिर से चोरों ने अष्टधातु की दो मूर्तियां चुरा ली और फरार हो गए।
वैसे ऐसा नहीं की बिहार में मूर्ति चोरी की घटनाएं कोई नई बात है। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले पांच वर्षो के दौरान राज्य में 200 से ज्यादा ऐतिहासिक मूर्तियों की चोरी हो चुकी है। वैसे एक पुलिस अधिकारी नाम जाहिर न करने की शर्त पर यह भी स्वीकार करते हैं कि कई मामले पुलिस तक पहुंच ही नहीं पाते, यानी मामले ही दर्ज नहीं होते। पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2011 में जहां 30 कीमती और ऐतिहासिक मूर्तियों की चोरी हुई थी, वहीं वर्ष 2012 में 62 मूर्तियों को चोरों ने उड़ा लिए थे। इसी तरह वर्ष 2013 में 65 मूर्तियों पर चोरों ने हाथ साफ किए, जबकि वर्ष 2014 में 28 मूर्ति चोरी की घटनाएं प्रकाश में आईं।
इधर, राज्य के पुलिस मुख्यालय मूर्ति तस्करों और चोरों के खिलाफ कारवाई करने की बात कर रही है। पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी बताते हैं कि तस्करों और मूर्ति चोरों के खिलाफ अब स्पीडी ट्रायल करा कर सजा दिलवाई जाएगी। इसके अलावा ऐसे मामले के अनुसंधान अब आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) को सौंपा जाएगा। ईओयू के पुलिस महानिरीक्षक जितेंद्र सिंह गंगवार कहते हैं कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस आदेश का पत्र भेज दिया गया है। तस्करों के नेटवर्क का पता करना और उन्हें गिरफ्तार करना प्राथमिकता होगी। बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष किशोर कुणाल कहते हैं कि कई बार सरकार को पत्र लिखकर कीमती मूर्तियों वाले मंदिरों में चाहरदीवारी बनाने की मांग करते रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कारगर पहल नहीं की गई है। वह कहते हैं कि बिहार के कई मंदिर ऐसे हैं, जहां मूर्तियां तो काफी महंगी हैं, लेकिन सुरक्षा इंतजाम काफी कमजोर है।
18+
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार