Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जोशी पर भड़कीं मेनका गांधी, पार्टी से निष्कासन की मांग

Published

on

मसूरी के बीजेपी विधायक गणेश जोशी, पुलिस के घोड़े के साथ की गई बर्बरता, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी नाराज, गणेश जोशी के पार्टी से निष्कासन की मांग

Loading

मसूरी के बीजेपी विधायक गणेश जोशी, पुलिस के घोड़े के साथ की गई बर्बरता, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी नाराज, गणेश जोशी के पार्टी से निष्कासन की मांग

देहरादून। मसूरी के बीजेपी विधायक गणेश जोशी द्वारा देहरादून में पुलिस के घोड़े के साथ की गई बर्बरता के खिलाफ केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने पार्टी से मांग की है कि इस तरह की शर्मनाक हरकत करने वाले विधायक को बीजेपी बाहर का रास्ता दिखाए। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने सोमवार को देहरादून में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस के घोड़े शक्तिमान को लाठी से पीट पीट कर घायल कर दिया था। बीजेपी विधायक की पिटाई से घोड़े को गंभीर चोटें आई हैं। इसी मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सख्त रुख अपनाते हुए पार्टी से बीजेपी विधायक पर कार्रवाई की मांग की है। मेनका गांधी जानवरों के हित के लिए काम करने वाली संस्था ’‘द प्यूपिल फॉर एनिमल्स‘‘ (पीएफए) की अध्यक्ष हैं और समय-समय पर जानवरों से जुड़े मुद्दे उठाती रहती हैं। उत्तराखंड में भी यह संस्था कार्य कर रही है। इस बीच पीएफए ने बीजेपी विधायक के खिलाफ देहरादून में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही राज्य के पुलिस मुखिया को भी पत्र लिखकर आरोपी विधायक गणेश जोशी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीएफए की ट्रस्टी गौरी मौलेखी ने पुलिस मुखिया को लिखे अपने पत्र में कहा है कि यह घटना बेहद गंभीर है तथा एक तरह का आपराधिक कृत्य है जिसे खुलेआम और बेहद बेदर्दी से किया गया है।

बीजेपी विधायक की पिटाई से घायल हुआ था घोड़ा

मेनका गांधी और उनकी संस्था के साथ-साथ भारत के पशु कल्याण बोर्ड ने भी इस घटना को गंभीर बताया है। उनके साथ-साथ जानवरों के कल्याण के लिए काम करने वाली दूसरी संस्थाओं ने भी विधायक पर सख्त कारर्वाई की मांग की है। पेटा भी इस घटना पर गंभीर जानवरों के हित के लिए कार्य करने वाली एक और संस्था पेटा ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है। संस्था की ओर से उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर आरोपी विधायक गणेश जोशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने विधायक को उनके पद से निष्कासन की मांग की। पेटा की ओर से घटना को आपराधिक दुराचरण की श्रेणी में रखते हुए बीजेपी विधायक पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

दूसरी ओर विधायक गणेश जोशी ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा है कि विधानसभा घेराव के दौरान किसी अजनबी द्वारा पुलिस के घोड़े की रस्सी को खींचा गया जिससे घोड़ा अनियंत्रित हो गया और उसका पैर बगल में सटे छोटे खम्बे के अंदर चला गया, जिससे वह नीचे गिर गया। किन्तु मीडिया द्वारा इस घटना को मेरे से जोड़ते हुए कुछ क्षण पूर्व की घटना को (जिसमें मेरे द्वारा एक लाठी को उठाकर घोडे को पीछे की ओर भगाने का प्रयास किया जा रहा था) बार-बार एक ही वीडियो के माध्यम से देशभर में दिखाया जा रहा है जबकि मैं हमारे एक कार्यकर्ता जो कि घोड़े की लात से जख्मी होकर पड़ा था, तो मैं धरने से उठकर घोड़े को भगाने के लिए जिसमें एक लाठी के माध्यम से मैंने घोड़े को पीछे किया किन्तु लाठी से पीछे करने को कुछ यूं दिखाया गया जैसे मैं घोड़े पर वार कर रहा हूं। हकीकत तो यह है कि घोड़े को पीछे हटाने के बाद मैं उस जगह से चला गया था। किसी अन्य व्यक्ति द्वारा घुड़सवार के साथ छीना-झपटी की गई, जिससे घोड़ा अनियंत्रित हो गया और पीछे खम्बे में पैर फंस जाने के कारण वह घायल हो गया। विधायक ने कहा कि मेरे द्वारा लगातार प्रदेश सरकार की चूलें हिलाने का काम किया गया है। इसीलिए इस बार इनका टारगेट में हूँ किसी भी तरह झूठी खबरें चलवाकर, अफवाहें फैलाकर मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम कर यह जनता का ध्यान बंटाना चाहते हैं। किन्तु मैं हार मानने वाला नही हूं, जनता के लिए अपनी आखरी साँस तक लड़ता रहूंगा।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending