Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भाजपा की फायरब्रांड नेता नवनीत राणा को मिली धमकी, मैं तेरा गैंगरेप करूंगा, मैंने तेरी सुपारी ली है

Published

on

Loading

महाराष्ट्र।भारतीय जनता पार्टी की नेता और महाराष्ट्र के अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा को धमकी भरा पत्र मिला है। इसके बाद हड़कंप मच गया। इस पत्र में नवनीत राणा को सामूहिक दुष्कर्म की धमकी मिली है। लेटर भेजने वाले ने अपना नाम आमिर बताया है। इसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लिखे हैं। इतना ही नहीं उसने दस करोड़ रुपये की फिरौती की भी मांग की है।

पत्र भेजने वाले संदिग्ध ने खुद के हैदराबाद से होने का दावा किया

पत्र भेजने वाले संदिग्ध ने खुद के हैदराबाद से होने का दावा किया है। साथ ही उसने कहा कि उसके भाई वसीम ने राणा को दुबई से फोन किया था। गौर हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान नवनीत राणा ने हैदराबाद में बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता के लिए प्रचार किया था और जोरदार भाषण भी दिया था।जानकारी के मुताबिक, आमिर नाम के शख्स द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा है, “मैं तेरा गैंगरेप करूंगा, मैंने तेरी सुपारी ली है। 10 करोड़ रुपये दे देगी तो मैं तेरा पीछा छोड़ दूंगा।” इस पत्र में नवनीत राणा के पति के बारे में भी अपशब्द कहे गए है।

पति ने पुलिस को दी जानकारी

नवनीत राणा के विधायक पति रवि राणा के निजी सहायक (पीए) विनोद गुहे ने इस संबंध में राजापेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।

नेशनल

नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री, चुने गए विधायक दल के नेता

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। वे आज दोपहर दो बजे राज्यपाल के मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। नायब सिंह सैनी कल पंचकूला में सीएम पद की शपथ लेंगे।

भारतीय जनता पार्टी ने अमित शाह और मोहन यादव को हरियाणा में विधायक दल का नेता चुनने के लिए पर्यवेक्षक बनाया था। इन पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बुधवार को पंचकूला में बीजेपी के विधायकों की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया गया। बाद में आधिकारिक तौर पर विधायक दल के नेता के रूप में नायब सिंह सैनी की घोषणा की गई। नायब सिंह सैनी गुरुवार, 17 अक्टूबर को हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर विश्वास रखते हुए तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाई है और लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक विकसित भारत बनाने के विजन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नायब सिंह सैनी को दोबारा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी।

Continue Reading

Trending