बिजनेस
शेयर बाजार : आर्थिक आंकड़ें तय करेंगे बाजार की चाल
मुंबई| देश के शेयर बाजार में अगले सप्ताह आर्थिक आंकड़ों, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों पर निवेशकों की नजर रहेगी। अगले सप्ताह अमेरिकी गैर कृषि वेतन के जून 2016 के आंकड़ें जारी होने का प्रभाव भारत सहित एशियाई शेयर बाजार पर पड़ सकता है।
शेयर बाजार में इसी सप्ताह सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस 2016 की पहली तिमाही के नतीजे जारी करेगी। इंडसलैंड बैंक वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे सोमवार 11 जुलाई 2016 को जारी करेगी, जिस पर निवेशकों की नजर रहेगी।
निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलएंडटी पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। कंपनी का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) अगले सप्ताह आने वाला है। इस आईपीओ का कीमत 705-710 रुपये प्रति शेयर निर्धारित की गई है। यह सोमवार 11 जुलाई 2016 को खुलेगा और बुधवार 13 जुलाई 2016 को बंद हो जाएगा।
अगले सप्ताह सरकारी तेल कंपनियां भी तेल की कीमतों की समीक्षा भी की जाएगी। जिसके कारण सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के शेयरों पर नजर रहेगी। ये कंपनियां महीने में दो बार कीमतों की समीक्षा करती हैं, जो तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत और रुपये की चाल के आधार पर तय की जाती है। पहली समीक्षा माह के बीच में होगी और दूसरी समीक्षा महीने के अंत में होगी।
जहां तक व्यापक आर्थिक आकंड़ों का सवाल है तो सरकार मंगलवार 12 जुलाई 2016 को बाजार बंद होने के बाद औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ें जारी करेगी। भारत का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) अप्रैल 2016 में 0.8 फीसदी रही थी।
उसी दिन सरकार मुद्रास्फीति आधारित उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के जून 2016 के आंकड़े भी जारी करेगी। मई 2016 में सीपीआई की दर 21 महीनों के सबसे उच्च स्तर पर 5.76 फीसदी रही थी, जो कि लगातार दूसरे महीने रिकार्ड बढ़ोतरी है।
वहीं, थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के जून 2016 के आंकड़े सरकार शेयर बाजार में गुरुवार 14 जुलाई 2016 को जारी करेगी। मई 2016 में डब्ल्यूपीआई में 0.79 फीसदी की बढो़तरी हुई थी, जबकि अप्रैल में इसमें 0.34 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी।
वहीं, वैश्विक मोर्चे पर बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना है, जब गुरुवार 14 जुलाई 2016 को इसकी बैठक होगी। हालांकि इसकी दरें पहले ही रिकार्ड कम दर 0.5 फीसदी पर है।
वहीं, चीन के औद्योगिक उत्पादन के जून 2016 के आंकड़े शुक्रवार 15 जुलाई 2016 को जारी किए जाएंगे। इसी दिन अमेरिका के औद्योगिक उत्पादन के मई 2016 के आंकड़े भी जारी किए जाएंगे।
बिजनेस
धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना
नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।
जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।
ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल24 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद24 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट24 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद25 mins ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे है अपना 36वां जन्मदिन