Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आम बजट : सड़क, रेलवे के लिए 2,18,000 करोड़ रुपये खर्च का प्रस्ताव

Published

on

पीएफ राशि पर टैक्‍स, फैसले का चौतरफा विरोध, वित्त मंत्री अरुण जेटली, 2016-17 का बजट

Loading

budget 2016-17 arun jaitley in parliament

नई दिल्ली| लोकसभा में सोमवार को आम बजट 2016-17 पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि बुनियादी ढांचा और निवेश ‘ट्रांसफॉर्म इंडिया’ का पांचवां सहायक स्तंभ है। उन्होंने कहा कि 2016-17 में सड़क और रेलवे पर कुल 2,18,000 करोड़ रुपये का व्यय होगा। सड़क निर्माण की प्रक्रिया को तेज बनाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 27,000 करोड़ रुपये और सड़क परिवहन तथा राजमार्ग के लिए 55,000 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव किया गया है। अन्य 15,000 करोड़ रुपये बॉन्ड के जरिए एनएचएआई द्वारा लगाए जाएंगे। रेलवे के लिए 1,21,000 करोड़ रुपये के परिव्यय का प्रस्ताव किया गया है।

आम बजट : 2016-17

जेटली ने कहा कि 2016-17 में तकरीबन 10,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए भी मंजूरी दिए जाने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त करीब 50,000 किलोमीटर के राज्य राजमार्गो को भी राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा बनाया जाएगा। बजटीय अनुमान 2016-17 में बुनियादी ढांचे के लिए कुल 2,21,246 करोड़ रुपये का परिव्यय रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार मोटर वाहन अधिनियम में आवश्यक संशोधन करेगी और यात्री सड़क-परिवहन क्षेत्रों को यात्री खंड में खोलेगी। उद्यमी कार्यदक्षता और सुरक्षा मानदंडों का पालन कर विभिन्न मार्गो पर बसें चला सकेंगे। इससे गरीब और मध्यम वर्ग को लाभ होगा तथा नए निवेश, रोजगार तथा स्टार्ट-अप उद्यमियों को बढ़ावा मिलेगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि देश के पूर्वी और पश्चिमी तट में नए ग्रीनफील्ड बंदरगाह विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। राष्ट्रीय जलमार्ग के कार्य में तेजी लाई जा रही है और इस पहल के लिए 800 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। नागरिक उड्डयन क्षेत्र में भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा असेवित और अल्पसेवित विमानपत्तनों को दोबारा चालू किया जाएगा और इसके लिए राज्य सरकारों के साथ भागीदारी भी की जा रही है।

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending