Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

चंद्रशेखरन संभालेंगे Air India की कमान, डेढ़ माह में TATA Groups ने दी दूसरी बड़ी ज़िम्मेदारी

Published

on

Loading

रतन टाटा के सबसे भरोसेमंद और टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन अब एयर इंडिया की कमान संभालेंगे। उन्हें एयरलाइन कंपनी के चेयरमैन पद के लिए नियुक्त किया गया है। करीब डेढ़ माह के भीतर दूसरी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बीते फरवरी माह में ही एन. चंद्रशेखरन के चेयरमैन पद के कार्यकाल को अगले 5 साल के लिए बढ़ाने का ऐलान किया गया था।

आपको बता दें कि इसी साल जनवरी महीने में सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हुई है। ये अधिग्रहण टाटा समूह ने ही किया है। टाटा समूह ने करीब 18 हजार करोड़ रुपए में एयर इंडिया के अधिग्रहण की बोली जीती थी।

इंटर्न से यहां तक का सफर: एयर इंडिया के चेयरमैन पद पर नियुक्त किए गए चंद्रशेखरन ने अपने करियर की शुरुआत टाटा समूह में एक इंटर्न के तौर पर की थी। वह बतौर इंटर्न सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर के रूप में टीसीएस में शामिल हुए थे। सिर्फ 46 साल की उम्र में वह समूह के सबसे युवा सीईओ में से एक बने। चंद्रशेखरन के नेतृत्व में, टीसीएस ने सफलता के कई झंडे गाड़े।

साइरस मिस्त्री और टाटा समूह के विवाद के बाद रतन टाटा ने चेयरमैन पद के लिए चंद्रशेखरन के नाम पर मुहर लगाई। इसके बाद से टाटा समूह हर दिन तरक्की के नए आयाम लिख रहा है। इसने भारत में सबसे बड़े निजी क्षेत्र के नियोक्ता और देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है। टीसीएस को दुनिया भर में “बिग 4” सबसे मूल्यवान आईटी सेवा ब्रांडों में भी रखा गया है।

प्रादेशिक

सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Continue Reading

Trending