छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का फैसला- शुरू होगा बंद पड़े स्काई वाक का निर्माण
रायपुर। बीते सात वर्षों से निर्माण कार्य पूरा होने के इंतजार में लटका हुआ स्काई वॉक का निर्माण अब पूरा किया जाएगा। इसके लिए विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस बैठक में सरकार ने फैसला लिया कि स्काई वॉक का निर्माण पूरा किया जाएगा। इस बैठक में विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू सहित अन्य विधायक व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि शास्त्री चौक से स्काई वॉक का निर्माण पूरा किया जाएगा। इसका निर्माण पिछली योजना के तहत ही होगा। उन्होंने कहा कि शहर की यातायात की सुविधा को देखते हुए ही स्काई वॉक का निर्माण पूरा किया जा रहा है। अब ड्राइंड डिजाइन तैयार कर स्काई वॉक का काम पूरा किया जाएगा।
वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री के निर्देश पर शास्त्री चौक पर पैदल चलने वाले यात्रियों की गणना हुई थी। उस समय अक्टूबर-2016 में पाया गया कि डा. भीमराव अम्बेडकर चिकित्सालय चौक पर 14 हजार और शास्त्री चौक पर 27 हजार पैदल चलने वाले यात्री निकलते हैं।
मई-2019 में दोबारा गणना के दौरान डा. भीमराव अम्बेडकर चिकित्सालय चौक पर पैदल निकलने वाले यात्रियों की संख्या 25 हजार 095 और शास्त्री चौक पर 35 हजार 920 थी जो कि पहले की गणना से चलने वाले यात्रियों की संख्या से अधिक थी। राज्य में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा अधूरे स्काई वॉक के संबंध में सुझाव समिति का गठन किया गया था।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 9 नक्सलियों को किया ढेर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों में मुठभेड़ में नौ नक्सलियों को ढेर कर दिया है। ये मुठभेड़ बीजापुर सीमा पर स्थित पुरंगेल के लोहा गांव में हुई। मौके से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और बंदूकें भी बरामद की गई हैं। यह ऑपरेशन डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा किया गया था, जिन्हें नक्सलियों के बड़े जमावड़े की सूचना पर रात में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि मंगलवार सुबह गश्त के दौरान सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई में कई नक्सली मारे गये हैं। उन्होंने बताया कि अब तक नौ नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं। मौके से एसएलआर, 303 राइफल, 315 बोर बंदूक जैसे हथियार, बड़ी संख्या में गोला-बारूद और नक्सली साहित्य बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यह घटना अंदरूनी सरहदी इलाके में हुई है, जिसके कारण जवानों से ठीक से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षाबलों को नक्सलियों के बड़े जमावड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह ऑपरेशन चलाया गया था। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और आगे भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा।
-
नेशनल20 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल21 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश16 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल19 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात