बिजनेस
चीन में मंदी के बीच नई बच्चा नीति लागू करना चुनौती
नई दिल्ली| भारतीय विशेषज्ञों का मानना है कि चीन की विशाल अर्थव्यवस्था में छाई मंदी साल 2016 में भी जारी रहेगी। हालांकि चीन ने अपने चार दशक पुराने एक बच्चा नियमों में बदलाव कर दो बच्चा करने का फैसला किया है ताकि देश की बुजुर्ग आबादी में युवाओं की संख्या बढ़े। लेकिन इसका असर दिखने में अभी वक्त लगेगा।
विशेषज्ञों के मुताबिक चीन दक्षिणी चीन सागर में अपनी ताकत दिखाता रहेगा जहां उसकी पड़ोसी देशों जापान और वियतनाम से तकरार चल रही है। वहीं भारत के साथ चीन के संबंध में सुधार देखने को मिलेगा हालांकि दोनों ही देश सामरिक और सुरक्षा क्षेत्र में सावधानी बरतते रहेंगे।
सोसाइटी फॉर पालिसी स्टडीज (एसपीएस) के निदेशक और सामरिक विशेषज्ञ सी. उदय भास्कर ने आईएएनएस को बताया, “चीन द्वारा अपनी एकल बच्चा नीति में बदलाव एक बड़ा सामाजिक-राजनीतिक बदलाव है। लेकिन इस बदलाव का फायदा मिलने में अभी 25-30 साल लगेंगे।”
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्वी एशिया अध्ययन केंद्र के प्रो. श्रीकांत कोंडापल्ली कहते हैं, “आंकड़ों से यह जाहिर होता है कि चीन की 64 फीसदी आबादी अभी भी एक बच्चा नीति को ही तरजीह दे रही है। इसे सफल बनाने के लिए चीन को पहले जनमत बनाना होगा।”
चीन की सबसे बड़ी ताकत उसकी अर्थव्यवस्था है, लेकिन उसमें पिछले साल 11 अगस्त को यूआन के अवमूल्यन के साथ ही गिरावट आनी शुरू हो गई है। यूआन के अवमूल्यन से जहां चीन का निर्यात सस्ता हो गया लेकिन दूसरी तरफ वहां आयात करना भी महंगा हो चुका है।
कोंडापल्ली बताते हैं, “चीन की आर्थिक मंदी 2016 में भी जारी रहेगी। 2010 में चीन की सकल घरेलू उत्पाद 10.8 फीसदी की दर से बढ़ रही थी। लेकिन मुझे लगता है कि 2016 में इसकी दर 6.5 फीसदी के आसपास रहेगी, क्योंकि बाजार का भरोसा उठ चुका है। अब यूआन अपने असली स्तर पर आ चुका है। अब अगर चीन की सरकार जानबूझकर भी यूआन का अवमूल्यन नहीं करेगी तो भी उसमें गिरावट होती रहेगी। ”
इंस्टीट्यूट ऑफ चाइनीज स्टडीज के एसोसिएट फेलो अरविंद येलेरे का कहना है कि चीन की आर्थिक बढ़त इस बात पर भी निर्भर करेगी कि इस साल व्यापार, संचार, साइंस और टेक्नॉलजी में सरकार कितना खर्च करती है। ऐसा अनुमान है कि 2016 की तीसरी तिमाही में चीनी अर्थव्यवस्था में काफी तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पिछले साल 1 दिसंबर को युआन को स्पेशल ड्राइंग राइट्स (एसडीए) बास्केट में शामिल किया था। जिसके बाद यह डॉलर, यूरो, पाउंड और स्टर्लिग के बाद दुनिया की पांचवीं सबसे महत्वपूर्ण मुद्रा बन गई है।
दक्षिणी चीन सागर में चीन द्वारा अपनी शक्ति प्रदर्शन के कारण दूसरी क्षेत्रीय ताकतों से उसका टकराव बना रहेगा। खासतौर से अमेरिका को चीन की यह बढ़ती ताकत मंजूर नहीं है। विशेषज्ञों के मुताबिक चीन वहां मौजूदगी बढ़ाता रहेगा जिससे वहां जटिल भू-राजनीतिक स्थिति बनी रहेगी।
साल 2015 में चीन भारत समेत दूसरे दक्षिण एशियाई देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों में आगे बढ़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुचर्चित चीन यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रिकार्ड 24 द्विपक्षीय समझौते हुए। साथ ही 22 अरब डॉलर के सौदों पर भी हस्ताक्षर किए गए।
वहीं, पाकिस्तान के साथ भी चीन अपने संबंध को मजबूत कर रहा है। अप्रैल 2015 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस्लामाबाद की यात्रा कर 51 समझौतों पर हस्ताक्षर किए और पाकिस्तान में 45 अरब डॉलर के निवेश का करार किया।
नेशनल
ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप को मनमानी करने पर 103 के बदले देने पड़ेंगे 35,453 रु, जानें क्या है पूरा मामला
हैदराबाद। ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप स्विगी को ग्राहक के साथ मनमानी करना भारी पड़ गया। कंपनी की इस मनमानी पर एक कोर्ट ने स्विगी पर तगड़ा जुर्माना ठोक दिया। हैदराबाद के निवासी एम्माडी सुरेश बाबू की शिकायत पर उपभोक्ता आयोग ने बड़ा फैसला सुनाया है। बाबू ने आरोप लगाया था कि स्विगी ने उनके स्विगी वन मेंबरशिप के लाभों का उल्लंघन किया और डिलीवरी Food Delivery की दूरी को जानबूझकर बढ़ाकर उनसे अतिरिक्त शुल्क वसूला
क्या है पूरा मामला ?
सुरेश बाबू ने 1 नवंबर, 2023 को स्विगी से खाना ऑर्डर किया था। सुरेश के लोकेशन और रेस्टॉरेंट की दूरी 9.7 किमी थी, जिसे स्विगी ने बढ़ाकर 14 किमी कर दिया था। दूरी में बढ़ोतरी की वजह से सुरेश को स्विगी का मेंबरशिप होने के बावजूद 103 रुपये का डिलीवरी चार्ज देना पड़ा। सुरेश ने आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि स्विगी वन मेंबरशिप के तहत कंपनी 10 किमी तक की रेंज में फ्री डिलीवरी करने का वादा किया था।कोर्ट ने बाबू द्वारा दिए गए गूगल मैप के स्क्रीनशॉट्स और बाकी सबूतों की समीक्षा की और पाया कि दूरी में काफी बढ़ोतरी की गई है।
कोर्ट ने स्विगी को अनुचित व्यापार व्यवहार का दोषी पाया और कंपनी को आदेश दिया कि वे सुरेश बाबू को 9 प्रतिशत ब्याज के साथ 350.48 रुपये के खाने का रिफंड, डिलीवरी के 103 रुपये, मानसिक परेशानी और असुविधा के लिए 5000 रुपये, मुकदमे की लागत के लिए 5000 रुपए समेत कुल 35,453 रुपये का भुगतान करे।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल6 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज