Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सपा सरकार में माफियाओं के लिए सत्ता के द्वार खुले थे इस सरकार में जेल के द्वार खुले हैं: सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ। सपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को अपने स्वार्थ के लिए बदनाम करने का काम किया। इन्होंने दंगे दिए विकास के नाम पर लूटखसोट कराई। विकास की परिभाषा प्रदेश नहीं परिवार हो गया था। बिजली देने में भेदभाव करते थे। कुछ जिलों को वीआईपी बना दिए गए बाकी 71 जिले टकटकी लगाकर देखते रहते थे। अपने लोगों को लाभान्वित कराने के लिए ऊलजुलूल योजनाएं बनाई जाती थीं। सत्ता का संरक्षण माफियाओं को प्राप्त था। दंगों में व्यापारियों के प्रतिष्ठान जलाए जाते थे उन्हें प्रताड़ित किया जाता था झूठे मुकदमे दर्ज कराए जाते थे।

हमारी सरकार ने अपराधियों को सत्ता का नहीं बल्कि जेल के दरवाजे खोल दिए हैं। कब्रिस्तान में खर्च होने वाले पैसे से अब तीर्थ स्थलों का विकास कराया जा रहा है। विकास परियोजनाओं को सभी समाज व जिलों तक पहुंचाया जा रहा है। मथुरा में 201.16 करोड़ की 196 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में कहा कि उत्तर प्रदेश में भारत की आत्मा निवास करती है। यह बाबा विश्वनाथ, राम, श्रीकृष्ण, मां गंगा-जमुना की भूमि है। समाजवादी पार्टी को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थ के लिए इस भूमि को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इन्होंने दंगे दिए विकास के नाम पर लूटखसोट की।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में सबसे पहले दंगा कोसीकला में ही हुआ था। इस दंगे में व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को जलाया गया उन्हे प्रताड़ित किया गया, झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए। सत्ता के गलियारों में माफियाओं को इस कदर संरक्षण दिया जाता था। उसका उदाहरण जवाहरबाग है। जिसमें एडीशनल एसपी की हत्या कर दी गई। यह सब वैसे ही हो रहा था जैसे कंस का अत्याचार होता था। पहले पेशेवर अपराधी और माफियाओं के लिए प्रदेश के अंदर सत्ता के द्वार खुले होते थे आज हमारी सरकार में अपराधियों के लिए जेल के द्वार खुले हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना प्रबंधन में फ्री वैक्सीन, फ्री उपचार दिया गया। यूपी में अभी तक 17 करोड़ लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कोई राज्य इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन नहीं कर पाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्री में प्रधानमंत्री अन्न योजना को मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि बरसाने में होने वाले रंगउत्सव तक अगर कोरोना खत्म नहीं हुआ तो आगे भी खाद्यान्न दिया जाएगा। राज्य सरकार भी अन्न योजना को 12 दिसम्बर से लागू करने जा रहे हैं जिसका 15 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में युवाओं की पढ़ाई पर असर पड़ा है। अब हमारी सरकार हर युवा को टैबलेट और स्मार्टफोन इसी महीने देने जा रही है। इसका मतलब वर्क फर्म होम ही नहीं होगा। अब ऑनलाइन एजूकेशन भी होगा। हमारी सरकार आने वाले समय में आनलाइन प्रतियोगी परीक्षा कराने का भी प्रयास करने की तैयारी कर रही है। जिससे युवाओं को इधर-उधर दौड़ लगाने से भी राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने सभी को आगाह करते हुए कहा कि चुनावी हलचल शुरू हो चुकी है तो यह कुछ षडयंत्र करने की साजिश कर सकते हैं। जब कोरोना महामारी थी तो यह सब होम आइसोलेशन में थे। अब यह फिर बाहर निकल रहे हैं कुछ गड़बड़ करने की तैयारी कर सकते हैं।

उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि हमने जो कहा वह किया प्रदेश को दंगा मुक्त किया, भव्य राममंदिर बनाया जा रहा है। यह कांग्रेस, बसपा और सपा नहीं कर सकती थी। पिछली सरकारें तो आतंकियों के मुकदमे वापस लेने में ही वयस्त थी। एक तरफ रामभक्त वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ रामभक्तों पर गोली चलाने वाले हैं। एक तरफ किसान ऋण माफी और किसान सम्मान निधि देने वाली सरकार दूसरी तरफ किसानों के पेट में लात मारने वाले लोग हैं।

प्रादेशिक

रिलायंस डिजिटल के ‘हैप्पीनेस प्रोजेक्ट’ से मिली लखनऊ की पूनम को नई पहचान

Published

on

Loading

लखनऊ: रिलायंस डिजिटल के ‘हैप्पीनेस प्रोजेक्ट’ ने छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचान देने और तकनीकी उपकरणों के जरिए जीवन को बेहतर बनाने की पहल की है। इस प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ के दौलतगंज की पूनम जायसवाल, जो निखार ब्यूटी पार्लर चलाती हैं, को सशक्त किया गया।

पूनम का सपना था कि उनका पार्लर लखनऊ का सबसे बेहतरीन सौंदर्य केंद्र बने। ‘हैप्पीनेस प्रोजेक्ट’ के तहत उनके पार्लर को एयर कूलर, इलेक्ट्रिक हेयर स्ट्रेटनिंग ब्रश, डायसन हेयर ड्रायर और मल्टी-स्टाइलर जैसे आधुनिक उपकरणों से लैस किया गया। इन उपकरणों ने उनकी सेवाओं में न केवल सुधार किया, बल्कि ग्राहकों को बेहतर अनुभव भी प्रदान किया।

पूनम जायसवाल ने कहा, “मेरे पार्लर में पहले कुछ कमियां थीं। केवल एक पंखा था, और कूलिंग के लिए कोई बेहतर व्यवस्था नहीं थी। आजकल एडवांस तकनीक का जमाना है, और ब्यूटी पार्लर के लिए आधुनिक मशीनें जरूरी हो गई हैं। मेरा पार्लर दौलतगंज का नंबर वन पार्लर है, लेकिन मेरा सपना है कि यह लखनऊ का नंबर वन पार्लर बने।”

फिल्म निर्देशक फराह खान और अभिनेता व यूट्यूबर तेजस्वी प्रकाश द्वारा होस्ट किए गए शो में यह दिखाया गया कि कैसे रिलायंस डिजिटल की मदद से पूनम ने अपने सपनों को साकार किया।

रिलायंस डिजिटल के प्रवक्ता ने कहा, “आज की दुनिया में तकनीक सबसे बड़ा बदलाव लाने वाला कारक है। ‘हैप्पीनेस प्रोजेक्ट’ हमारे ब्रांड की सोच के अनुरूप है, जहां हम तकनीक को व्यक्तिगत और प्रभावी समाधान के रूप में पेश करते हैं।”

यह प्रोजेक्ट कोलकाता से शुरू होकर मणिपाल, चेन्नई और मुंबई जैसे शहरों में सफलता की कहानियां लिख रहा है। इसके नए एपिसोड हर बुधवार दोपहर 1 बजे रिलायंस डिजिटल के यूट्यूब चैनल पर देखे जा सकते हैं।

पूनम जायसवाल ने आगे कहा, “रिलायंस डिजिटल की इस पहल से मैं बेहद खुश हूं और अपनी खुशी का इजहार करने के लिए शब्द नहीं हैं। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसे आधुनिक उपकरण मिलेंगे, जो मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल देंगे। इन उपकरणों ने मेरी जिंदगी में मैजिक कर दिया है।”

Continue Reading

Trending