Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को सिलिंडर और पेट्रोल बम से उड़ाने की साजिश नाकाम

Published

on

Loading

कानपुर। प्रयागराज से कानपुर होते हुए भिवानी को जाने वाली ट्रेन कालिंदी एक्सप्रेस (14117) को एलपीजी सिलिंडर से उड़ाने की कोशिश नाकाम हो गई है। कानपुर में अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर देर शाम भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे सिलिंडर से टकरा गई।

ट्रेन की स्पीड ज्यादा होने के कारण ब्रेक टाइम पर नहीं लगा जिसकी वजह से ट्रेन सिलिंडर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि भरा हुआ सिलिंडर करीब 200 मीटर दूर जा कर गिरा। गनीमत रही कि किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

ट्रेन के ड्राइवर ने सूचना आरपीएफ को दी। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के इंस्पेक्टर ओपी मीणा की टीम ने जांच शुरू की तो ट्रेन से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक भरा हुआ एलपीजी सिलिंडर बरामद हुआ। RPF से मिली जानकारी के अनुसार, घटनास्थल से एक एलपीजी सिलिंडर, माचिस, पेट्रोल बम जैसी पेट्रोल से भरी बोतल, एक झोला और अन्य संवेदनशील वस्तुएं बरामद हुई हैं। आज घटनास्थल पर फिर से RPF और यूपी पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ जांच करेगी।

उत्तर प्रदेश

कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी

Published

on

Loading

लखनऊ |  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वे यहां कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद दो चुनावी रैली भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली कटेहरी व मझवां विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले 10 नवंबर को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे अंबेडकरनगर के डाढ़ी का मैदान कटेहरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से भारतीय जनता पार्टी ने धर्मराज निषाद को मैदान में उतारा है। सीएम की दूसरी जनसभा मझवां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्य के लिए होगी। यह जनसभा चंदईपुर में होगी।

Continue Reading

Trending