Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

देश में कोरोना की रफ्तार हुई थोड़ी कम, बीते 24 घंटे में आए 3 लाख 26 हजार नए केस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी कम होती दिख रही है। बीते 24 घंटे के आंकड़े फिलहाल तो यही इशारा कर रहे हैं। आंकड़ो के मुताबिक देश में बीते दिन संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा रही। ताजा आंकड़ो के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 24 घंटे में 3,26,098 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं 3890 लोगों ने इस वायरस की वजह से दम तोड़ दिया। संक्रमण के मामलों में देश में कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश टॉप फाइव में शामिल हैं। अकेले कर्नाटक की बात करें, तो कुल केसों में से नए केस 12.81% यहां से हैं। कर्नाटक में सर्वाधिक नए मामले कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 41 हजार 779 नए मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में 39923 कोरोना संक्रमण के नए मामले देखने को मिले। केरल में नए केसों की संख्या 34 हजार 694, तमिलनाडु में 31 हजार 892 और आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 22 हजार 18 नए मामले सामने आए हैं। इन पांच राज्यों की बात करें, तो 52.22% नए केस यहां से आ रहे हैं। अकेले कर्नाटक से 12.81% कोरोना संक्रमण के नए मामले आए हैं।

प्रादेशिक

हरियाणा के सफाईकर्मियों का वेतन बढ़कर होगा 26-27 हजार, सीएम नायब सैनी ने किया एलान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सफाईकर्मियों का वेतन बढ़ाने का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्रों व उनके समूहों को ही दिए जाएंगे। उससे बाहर नहीं जाएंगे।

सफाई कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन भी किया है। सफाई कर्मियों का वेतन 16 से बढ़ाकर 26 से 27 हजार करने का संकल्प सरकार ने लिया है।

सीएम ने कहा कि ये भी निर्णय लिया है कि सफाईकर्मियों की डयूटी पर मृत्यु होने पर पांच लाख, सीवरेज में काम करते हुए दुर्घटना होने पर दस लाख बीमे का प्रावधान किया है। पांच हजार से अधिक एजेंसी कर्मियों को संबंधित पालिका के रोल पर लिया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों में कुछ लोग अभी भी आरक्षण के लाभ से वंचित रह गए थे।

Continue Reading

Trending