मनोरंजन
विजय देवरकोंडा के क्रेजी फैन्स: कटआउट को दूध से नहलाया, शर्टलेस होकर लाइगर लिखवाया
हैदराबाद। साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है और फैन्स इसे त्योहार की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। साउथ के लोग अपने ऐक्टर्स को प्यार नहीं करते बल्कि पूजते हैं। इसका उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला।
हैदराबाद में लॉन्चिंग के दौरान लोगों ने नाचकर और ढोल के साथ जश्न मनाया। वहीं सुदर्शन सिनेमा के बाहर विजय देवरकोंडा का कटआउट लगाया गया जिसे विजय के फैन्स ने दूध से नहलाया। सोशल मीडिया पर फैन्स के सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं।
शर्टलेस दिखे फैन्स
फिल्म को लेकर क्रेज का ये आलम है कि कई लोग बिना शर्ट पहने बॉडी पर लाइगर लिखवाए दिख रहे हैं। विजय का कटआउट उनके लाइगर वाले कैरेक्टर का ही है। यह उनके फैन क्लब ने लगाया है। बता दें कि साउथ इंडस्ट्री में विजय देवरकोंडा का जबरदस्त क्रेज है। इसकी झलक ट्रेलर लॉन्च पर भी देखने को मिल रही है।
माइक टायसन का भी अहम रोल
फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। मूवी में विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे और माइक टायसन लीड रोल में हैं। रमैया कृष्णन का रोल भी दमदार लग रहा है। फिल्म के प्रोड्सर्स में पुरी जगन्नाध, करण जौहर, अपूर्वा मेहता, चार्मी कौर और हीरू जौहर का नाम शामिल है। फिल्म को पुरी जग्गनाध ने डायरेक्ट किया है।
रमैया ने किया इम्प्रेस
मूवी में विजय का इंट्रोडक्शन रमैया करवाती हैं, एक लॉयन और टाइगर की औलाद है ये। क्रॉस ब्रीड है मेरा बेटा। ट्रेलर में विजय ने बहुत कम डायलॉग्स बोले हैं और इसमें वह हकलाते दिख रहे हैं। मूवी 25 अगस्त को रिलीज हो रही है।
मनोरंजन
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.
कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.
भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास
मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”
-
ऑफ़बीट8 hours ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
नेशनल2 days ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल3 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन2 days ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
राजनीति2 days ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक की महिला मंत्री से अभद्रता मामले की जांच करेगी सीआईडी