Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अपने साहस और लगन से दीप गौतम ने पाया यह मुकाम, अमेरिका गॉट टैलेंट में बनाई जगह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कहते हैं, मंजिलें उन्ही को मिलती हैं जिनके सपनो में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसले से उड़ान होती है। कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश के दीप गौतम के साथ भी हुआ। जिन्होंने बहुत कम उम्र से डांस की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। इसी क्रम में दीप ने तमाम कलाकारों को पछाड़ते हुए रियलिटी शो अमेरिका गॉट टैलेंट में जगह बना ली।

‘पूत के पांव पालने में ही दिखने लगते हैं’, ‘होनहार वीरवान के होत चीकने पात’ जैसी बातें भी उन्हीं साहसी लोगों के लिए कही जाती हैं जिनके पास कुछ करने की लगन होती है। दीप गौतम भी ऐसे ही लोगों में से हैं। जिन्होंने जीवन में सकारात्मक सोच और कुछ कर गुजरने की लगन के साथ असंभव को भी संभव कर डाला।

हालांकि दीप के लिए ये सफर आसान नहीं रहा। एक बार तो वो पूरी दुनिया से लगभग कट चुके थे। उन्हें खुद को एक कमरे में कैद करना पड़ा। बोल्ड डांस के इस दौर में दीप ने जो काम किया है वो गत में अपना अलग महत्व रखता है। जहां डांसर्स बोल्ड लुक जैसे हथकंडे अपना रहे वहीं दीप ने पॉपिंग डांस को चुना।

हालांकि वो प्रैक्टिस के दौरान रोबोटिक्स डांस प्रसे काफी भावित हुए लेकिन दीप मौजूदा डांस फॉर्मेट से हटकर कुछ नया करना चाहते थे। इसके साथ ही वो खुद की अलग पहचान बनाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने विशेष रूप से ‘टॉय डांस’ के बारीकियों को सीखने का विकल्प ही चुना।

रिश्तेदारों ने उड़ाया मजाक

दीप से ‘दीप टॉय’ बनने का यह सफर इतना आसान नहीं था। वो अपने डांस को रीयल लुक देना चाहते थे। सबसे पहले दीप ने अपने बालों को लाल, पीला, नीला रंग में रंगना, खिलौने की तरह कपड़े खुद डिजायन करना और फिर पहनना और खुद का मेकअप करना स्टार्ट किया। हालांकि दीप के दोस्तों और रिश्तेदारों ने उनके इस लुक का मजाक भी उड़ाया लेकिन वो अपने जिद पर अड़े रहे और आज वो दीप टॉय बन गए हैं।

खुद को कमरे में कैद कर लिया था

अपने ही लोग जब मजाक बनाने लगे तो ये दीप को सहन नहीं हुआ क्योंकि जिस तरह दीप का रहन-सहन और पहनावा बदल रहा था उसे पड़ोस के लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे थे। जब लोगों को कमेंट्स से दीप तंग आ गए तो खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। वो बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही कमरे से बाहर निकलते।

नए इंट्रेस्ट ने दिया मुकाम

दीप ने सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के साथ-साथ अपने स्किल पर काफी काम किया। जिसकी वजह से आज वह अपने चाहने वालों के बीच में टॉय डांसर के रूप में लोकप्रिय हैं। उनकी कड़ी मेहनत को आखिरकार पहचान उस वक्त मिली जब वह साल 2019 में सोनी सब टीवी द्वारा होस्ट किए गए डांस रियलिटी शो ‘इंडिया के मस्त कलंदर’ में सेमी-फाइनलिस्ट के रूप में जगह बनाई। इसके बाद दीप ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

अमेरिका के पॉपुलर शो में एंट्री

दीप तेलुगु रियलिटी शो “डांसी प्लस” के टॉप 12 में भी जगह बना चुके हैं। अमेरिका के पॉपुलर शो अमेरिका गॉट टैलेंट सीजन-16, 17 के ऑडिशन के लिए दीप का चयन हो चुका है। उन्होंने ये मुकाम कई प्रतिभागियों को पछाड़कर हासिल किया है।

जोश ने दिखाई राह

शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म जोश ने दीप के सपनों को पूरा करने में मदद की। आज दीप का जोश ऐप पर उनके तरह प्रतिभाशाली लोगों का तरह का एक परिवार है, जो उनके द्वारा बनाए कंटेट को सराहता है और अपना प्यार दिखाता है। दीप एक डांस स्टुडियो भी खोलना चाहतें ताकि वह अपने तरह लाखों टॉय डांस क्रिएटर तैयार कर सकें।

Continue Reading

मनोरंजन

कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष

Published

on

Loading

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.

कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.

भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास

मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”

Continue Reading

Trending