नेशनल
दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर, थमी ट्रेनों की रफ्तार; उड़ानों पर भी असर
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह से ही शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप जारी है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। गाड़ियों और ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है। ट्रेनों में हो रही देरी की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर सड़कों पर भी वाहन चालकों को फॉग लाइट का सहारा लेना पड़ रहा है।
दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी कोहरे का यही हाल है। वहीं तापमान भी 5 डिग्री से कम बना हुआ है। शुक्रवार को दिल्ली में सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही थी। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
कोहरे की वजह से थमी ट्रेनों की रफ्तार
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का प्रकोप जारी है। कोहरे की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हैं। कोहरे के कारण न केवल ट्रेन सेवाओं को बाधित किया है, बल्कि यात्रियों को भी प्रभावित किया है। ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों के देरी की वजह से लोग प्लेटफॉर्म पर ठंड में ही इंतजार करने को मजबूर हैं।
उत्तर रेलवे के अनुसार जीटी एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, दिल्ली पलवल स्पेशल, इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस, सीएसटीएम एक्सप्रेस और मालवा स्पेशल अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।
उड़ानों पर भी असर
सुबह बहुत घना कोहरा छाने के कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुईं। हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि किसी भी उड़ान डायवर्ट या कैंसल नहीं किया गया।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हवाई अड्डे पर कैट III के तहत प्रक्रियाएं लागू की गईं। भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि कैट IIIB में रनवे दृश्य सीमा 125 से 200 मीटर की सीमा तक रहती है। इससे पहले आईएमडी के अनुसार शुक्रवार को भी IGI एयरपोर्ट पर सुबह 4.30 बजे से 9.30 बजे तक विजिबिलिटी 200 मीटर से नीचे रही।
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। हालांकि उत्तरी मैदानी इलाकों में पिछले दो दिन कुछराहत महसूस की गई थी।
इसकी वजह थी कि सूरज कोहरे की पतली परत के बीच से गुजरा, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण तापमान कम बना रहा। 30-31 दिसंबर के बाद से उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है।
नेशनल
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए
सांगली। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है। इतना ही हीं खड़गे ने पीएम मोदी के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तुलना जहर से कर दी और कहा कि ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए। इतना ही खड़गे ने BJP-RSS को भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक बताया है। खड़गे ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने से ठीक एक दिन पहले जनसभा में खड़गे ने ऐसी बात कही।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर देश में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई है तो वह BJP-RSS है। यह दोनों जहर की तरह हैं। जैसे सांप अगर किसे व्यक्ति को काट लेता है तो वह मर जाता है। ऐसे में जहरीले सांप को मार देना चाहिए। वहीं, PM मोदी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव है, यह देश के प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव नहीं, मगर मोदी की सत्ता की भूख अभी शांत नहीं हुई है। अब कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर राजनीति संग्राम खड़ा हो गया है।
-
मनोरंजन3 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक3 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट3 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल
-
खेल-कूद3 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार