जुर्म
राजस्थान के करौली में दो गुटों में हुई मुठभेड़, 30 गिरफ्तार, इंटरनेट सेवाएं हुई बंद
राजस्थान के करौली जिले में हिंदू नववर्ष के मौके पर निकाली जा रही बाइक रैली पर ताबे की टोरी हटवारा बाजार में पथराव होने के बाद जिले में धारा 144 लगा दी है। पत्थरबाजी की घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। आक्रोशित लोगों ने अस्पताल के बाहर 5-6 थड़ियों में आग लगा दी।
पथराव में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं गंभीर घायल एक व्यक्ति को जयपुर रेफर किया गया है। प्रशासन ने क्षेत्र में एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। करौली में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। एडीजी कानून व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
सीएम गहलोत बोले- शांति बनाए रखें
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- करौली में हुई घटना को लेकर डीडी, पुलिस से बात कर विस्तृत जानकारी ली है। पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के आदेश दिए है। मैं आमजन से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून व्यवस्था बनाने में सहयोंग करें।
घटना के विरोध में करौली बाजार बंद
एक पक्ष पर पत्थरबाजी होने के बाद मचे उपद्रव पर प्रशासन करौली शहर का बाजार बंद करवा दिया है। पथराव की सूचना मिलते ही जिला एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद से भारी पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात है। पुलिस स्थानीय लोगों से समझा रही है। लोगों ने पुलिस पर भी कई आरोप लगाए हैं। वहीं आगजनी पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है। शहर में पुलिस बल को तैनात किया गया है। घटना के बाद जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक पूरे शहर का राउंड ले रहे हैं।
600 पुलिसकर्मी तैनात
करौली में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। 50 पुलिस अधिकारियों सहित 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को करौली में तैनात किया गया है। एडीजी संजीब नारझरी, आईजी भरत मीणा, डीआईजी राहुल प्रकाश और एसपी मृदुल कछावा तैनात किया गया है। आईजी भरतपुर प्रफुल्ल कुमार खमेसरा व आईजी कानून व्यवस्था भरत मीणा मौके पर पहुंच गए है। एडीजी कानून व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया ने शांति की अपील की है।
भाजपा ने साधा निशाना
करौली की घटना पर भाजपा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कह कि आरोपियों के सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की अदूरदर्शिता से यह घटना हुई है। जिसकी वजह से असमाजिक तत्वों ने बाइक रैली पर पथराव क दिया। उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर