Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जुर्म

राजस्थान के करौली में दो गुटों में हुई मुठभेड़, 30 गिरफ्तार, इंटरनेट सेवाएं हुई बंद

Published

on

Loading

राजस्थान के करौली जिले में  हिंदू नववर्ष के मौके पर निकाली जा रही बाइक रैली पर ताबे की टोरी हटवारा बाजार में पथराव होने के बाद जिले में धारा 144 लगा दी है। पत्थरबाजी की घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। आक्रोशित लोगों ने अस्पताल के बाहर 5-6 थड़ियों में आग लगा दी।

Rajasthan: Stone pelting at a rally being taken out on Hindu New Year in  Karauli - राजस्थान: करौली में हिंदू नववर्ष पर निकाली जा रही बाइक रैली पर  पथराव, आगजनी के बाद

पथराव में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं गंभीर घायल एक व्यक्ति को जयपुर रेफर किया गया है। प्रशासन ने क्षेत्र में एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। करौली में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। एडीजी कानून व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

करौली का बाजार आग के हवाले, पत्थरबाजी में 45 से ज्यादा लोग घायल, 3 की हालत  बेहद नाजुक | Sanmarg

सीएम गहलोत  बोले- शांति बनाए रखें

करौली में उपद्रव, इंटरनेट बंद: रैली पर पथराव के बाद दुकानों में आग लगाई,  कर्फ्यू, IPS सहित 600 पुलिस जवान जयपुर से रवाना….. - दैनिक ख़बरां

सीएम अशोक गहलोत ने  ट्वीट कर लिखा-  करौली में हुई घटना को लेकर  डीडी, पुलिस से बात कर विस्तृत जानकारी ली है। पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के आदेश दिए है।  मैं आमजन से  अपील करता हूं  कि शांति  बनाए रखें एवं कानून  व्यवस्था बनाने में सहयोंग करें।

घटना के विरोध में करौली बाजार बंद

Curfew in Karauli after stone pelting on bike rally | Video: करौली में  शोभायात्रा पर पथराव के बाद उपजा तनाव, दुकानों में लगाई आग, लगा कर्फ्यू |  Patrika News

एक पक्ष पर पत्थरबाजी होने  के बाद मचे उपद्रव पर प्रशासन करौली शहर का बाजार बंद करवा दिया है। पथराव की सूचना मिलते ही जिला एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद से भारी पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात है। पुलिस स्थानीय लोगों से समझा रही है। लोगों ने पुलिस पर भी कई आरोप लगाए हैं। वहीं आगजनी पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है। शहर में पुलिस बल को तैनात किया गया है। घटना के बाद जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक पूरे शहर का राउंड ले रहे हैं।

600 पुलिसकर्मी तैनात

नवसंवत्सर की रैली में पथराव, आग की लपटों से जल उठा राजस्थान का करौली शहर;  कर्फ्यू लगा-इंटरनेट बंद – भारतीयदूत

करौली में शांति  व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है।  50 पुलिस अधिकारियों सहित 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को करौली में तैनात किया गया है।  एडीजी  संजीब नारझरी, आईजी भरत मीणा,  डीआईजी राहुल प्रकाश और एसपी  मृदुल कछावा  तैनात किया गया है। आईजी  भरतपुर प्रफुल्ल कुमार खमेसरा व आईजी  कानून व्यवस्था  भरत मीणा  मौके पर पहुंच गए है।  एडीजी कानून व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया ने शांति की अपील की है।

भाजपा ने साधा निशाना

राजस्थान : करौली में हिंदू नववर्ष पर निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव, आगजनी  के बाद कर्फ्यू, 35 लोग घायल | Webdunia Hindi | India Known

करौली की घटना पर भाजपा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कह कि आरोपियों के सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की अदूरदर्शिता से यह घटना हुई है। जिसकी वजह से असमाजिक तत्वों ने बाइक रैली पर पथराव क दिया। उन्होंने घटना की कड़े  शब्दों में निंदा की है।

अन्य राज्य

ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.

कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,

दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’

 

Continue Reading

Trending