Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

खराब खाने की शिकायत पर BSF से बर्खास्त हुए जवान ने किया एलान, पीएम मोदी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

Published

on

Loading

लखनऊ। बीएसएफ में खराब खाना परोसे जाने की शिकायत को लेकर सुर्खियों में आए तेज बहादुर यादव इन दिनों फिर से चर्चा में हैं। तेज बहादुर ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने का एलान किया है।

वो पीएम मोदी के संसदीय सीट से उन्हें निर्दलीय चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात करते थे। उन्हीं को देखते हुए मैंने भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी लेकिन मुझे सेना से निकाल कर सजा दी गई।

2017 में वीडियो वायरल हुआ था

बता दें कि 2017 में बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव ने सेना में खराब खाना मिलने से संबंधित एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया था। जिसके बाद उन्हें सेना से बर्खास्त कर दिया गया था।

 

नेशनल

कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग का एक्शन, महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला हटाई गईं

Published

on

Loading

मुंबई। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों की शिकायत के बाद राज्य की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला का तबादला कर दिया गया है। विपक्ष की ओर से लगातार आईपीएस रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की जा रही थी।

जानकारी के मुताबिक, राज्य के नये पुलिस महानिदेशक का चयन जल्द ही किया जायेगा। राज्य प्रशासन को 5 नवंबर को दोपहर 1 बजे तक तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम केंद्रीय चुनाव आयुक्त को भेजने हैं। इससे पहले, मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर को राज्य के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में सभी सीटों पर मतदान होना है। वहीं वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। बता दें कि हाल ही में एक समीक्षा बैठक के दौरान, मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने अधिकारियों को न केवल निष्पक्ष रहने की चेतावनी दी थी, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि उन्हें अपने कर्तव्यों का पालन करते समय गैर-पक्षपातपूर्ण रहना होगा। वहीं 29 अक्टूबर को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र में राजनीति से प्रेरित अपराधों पर चिंता व्यक्त की थी और डीजीपी रश्मि शुक्ला से ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा था।

Continue Reading

Trending