Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

गूगल की पहली स्मार्टवॉच के फीचर्स का हुआ खुलासा, कलाई से होंगे सारे काम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। गूगल की पहली स्मार्टवॉच काफी समय से चर्चा में है कंपनी ने अभी हाल ही में गूगल I/O 2022 डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी गूगल पिक्सेल वॉच पेश की।

पिछली रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पिक्सेल वॉच (Pixel Watch) लगभग चार साल पहले जारी सैमसंग के Exynos 9110 चिप के साथ आ सकती है। यह वही चिप है जो पहली बार 2018 में सैमसंग गैलेक्सी वॉच के साथ आई थी।

अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार, Exynos 9110 में एक को-प्रोसेसर भी होगा। यह स्नैपड्रैगन वेयर 4100+ आर्किटेक्चर से मिलता-जुलता हो सकता है जिसमें अल्ट्रा लो पावर टास्क के लिए सेकेंडरी को-प्रोसेसर होता है जो ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और कुछ सेंसर को पावर देता है।

वियरेबल में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी होगी, जो कि मौजूदा वियर ओएस डिवाइस की तुलना में कहीं अधिक है।

वियरेबल के पीछे सेंसर, फिटबिट लक्स और फिटबिट चार्ज 5 में उपयोग किए जाने वाले सेंसर सरणी के समान दिखते हैं। घड़ी हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ​​SpO2 (ब्लड-ऑक्सीजन), और ECG का सपोर्ट करेगी।

गूगल I/O 2022 में कंपनी द्वारा साझा की गई तस्वीरों के अनुसार, पिक्सेल वॉच में ऐप्पल वॉच के विपरीत एक सर्कुलर डिस्प्ले है, जिसमें मेटल फ्रेम, स्लिम बेज़ेल्स और दाहिने किनारे पर एक क्राउन है।

गूगल के अनुसार, स्मार्टवॉच को 80% रीसाइकिल स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है। पिक्सेल वॉच के ब्लैक, गोल्ड और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होने की संभावना है।

कलाई से होंगे ये सारे काम

टेक दिग्गज ने खुलासा किया कि पिक्सेल वॉच WearOS UI पर चलेगी जिसमें फ्लुइड नेविगेशन और स्मार्ट नोटिफिकेशन होंगे। यह गूगल असिस्टेंट, गूगल मैप्स और गूगल वॉलेट के सपोर्ट के साथ आएगा।

कंपनी के अनुसार, उपयोगकर्ता अपनी कलाई से कॉल का जवाब देने, कॉल करने, मैसेज भेजने, पेमेंट करने, घर पर नियंत्रण रखने और बहुत कुछ करने में सक्षम होंगे।

यह स्मार्टवॉच Wear OS के लिए होम ऐप का इस्तेमाल करने वाले स्मार्ट होम डिवाइस के साथ काम करेगी। इसलिए, आप इन डिवाइसेस को सीधे अपनी कलाई से कंट्रोल करने में सक्षम होंगे।

गूगल ने यह भी घोषणा की है कि स्मार्टवॉच को “इंडस्ट्री-लीडिंग हेल्थ और फिटनेस एक्सपीरियंस” देने के लिए फिटबिट मिलेगा। फिटनेस फीचर्स के लिए, स्मार्टवॉच फिटनेस गोल ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटर, एक्टिव जोन मिनट और बहुत कुछ के साथ आएगी।

Continue Reading

गैजेट्स

200 MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Samsung Galaxy S25 Ultra

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में भारत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी नई फोल्डेबल सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 और स्मार्टवॉच में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को पेश किया था। अब सैमसंग के अपकमिंग फोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

Galaxy S25 Ultra में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। ख़बरों की मानें तो अपकमिंग Galaxy S25 Ultra में यूजर्स को मौजूदा Galaxy S24 Ultra की तुलना में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। Galaxy S25 ultra के बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर और डिजाइन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

गैलेक्सी S 25 का कैमरा

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में ग्राहकों को Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 200MP का प्राइमरी कैमरे साथ ही इसमें ग्राहकों को 3X जूम लेंस और 5X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।

गैलेक्सी S 25 अल्ट्रा की बैटरी

अगर हम सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बैटरी सेक्शन की बात करें तो इसमें 4855mAh से लेकर 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें आपको 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Continue Reading

Trending