Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मशहूर फिल्म निर्देशक संजीव जायसवाल ने लॉन्च किया ‘बाबा शॉर्ट्स’ एप

Published

on

Loading

नई दिल्ली। फिल्म शूद्र के निर्माता और निर्देशक संजीव जायसवाल ने बाबा भीम राव अम्बेडकर की 130वीं जयंती पर डिजिटल सोशल प्लटेफ़ॉर्म बाबा शॉट्स लॉंच किया गया। ये पूरी तरह भारतीय सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट एप है। इसका उद्देश्य एंटरटेनमेंट के माध्यम से समाज को जाग्रत करना और बाबा साहेब के विचारों को देश दुनिया तक पहुंचाना है।

बाबा शॉट्स टिक टॉक की तरह ही एक शॉट वीडियो ऐप है। एप लॉन्च के मौके पर संजीव जायसवाल ने बताया , ये देश दुनिया के उन करोड़ों अम्बेदकराईटस का अपना सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म है, जिसके माध्यम से हम बाबा साहेब के विचारों को दूर दूर तक फैला सकेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि देश दुनिया में फैले बाबा साहेब को मानने वाले लोग एक प्लेटफ़ॉर्म पर इक्कठे होकर संगठित हो सकेंगे। बता दें कि निर्माता – निर्देशक संजीव जायसवाल फ़िल्म शूद्र – द राइजिंग के बाद से ही दलित समाज में पहचाने जाने लगे।

देश दुनिया के करोड़ों अम्बेदकराईटस ने मिल कर उनका साथ दिया था , तब जाकर शूद्र फ़िल्म थिएटर्स में रिलीज हो पायी थी। संजीव जायसवाल ने बताया कि ये बाबा शॉट्स सोशल मीडिया एप उन सारे अम्बेदकराईटस को हमारा प्यार भरा तोहफ़ा है जिन्होंने हमारा साथ दिया, हमको इतना प्यार और सम्मान दिया। सिर्फ़ इतना ही नहीं , हमने शूद्र के बाद से लगातार दलित समाज के इतिहास पर बहुत काम किया और ऐसी बातों के बारे में जाना जिसके बारे में किसी को पता ही नही। इतिहास में उन गाथाओं को जगह ही नहीं दी गयी। हमने उस पर काम किया और कई फ़ीचर फ़िल्मों का निर्माण भी किया।

जिनमें प्रमुख हैं , बग़ावत, कोटा – द रिज़र्वेशन, मेरी आवाज़ सुनो और कुछ वेब सीरीज जो ना सिर्फ़ समाज की आँखें खोलेंगी बल्कि लोगों को भेद भाव के ख़िलाफ़ जागरूक भी करेंगी।

निर्देशक संजीव जायसवाल ने दलित समाज के युवाओं से आहवान किया है की वो ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें , वीडियो बनाए और शेयर करें। बाबा शॉट्स को दुनिया का no # 1 शॉर्ट्स वीडियो सोशल मीडिया एप बना कर सारी दुनिया को अपनी ताक़त का एहसास दिलाए।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending