बिजनेस
फ्लिपकार्ट का ग्राहकों को तोहफा, अब UPI से करें पेमेंट
नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट ने अपने भारतीय ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अब भारत में अपनी UPI सर्विस को लॉन्च कर दिया है। यानी अब आप दूसरे यूपीआई मैथड की तरह ऑनलाइन पेमेंट के लिए फ्लिपकार्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
फ्लिपकार्ट यूपीआई में सुपरकॉइंस, कैशबैक, माइलस्टोन बेनिफिट्स और ब्रांड वाउचर्स जैसे फायदे मिलेंगे। पिछले साल से कंपनी अपनी यूपीआई सर्विस को टेस्ट कर रही थी। अब जाकर इसे आम लोगों के लिए लॉन्च किया गया है।
फ्लिपकार्ट कस्टमर्स के लिए नई यूपीआई सर्विस काफी फायदेमंद रहेगी. फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने के दौरान पेमेंट करने के लिए उन्हें दूसरे एप्लिकेशन पर नहीं जाना होगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कंपनी का अपने कस्टमर्स को खुद की यूपीआई सर्विस देना बड़ा कदम है। फ्लिपकार्ट यूपीआई आने से मार्केट में मौजूद गूगल पे और फोनपे जैसी कंपनियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
यूपीआई सर्विस डेवलप करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) भी कुछ ही कंपनियों पर यूपीआई की निर्भरता को कम करने की कोशिश कर रही है। फ्लिपकार्ट ने कहा कि यूपीआई पेमेंट के जरिए कस्टमर्स फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस के अंदर ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट ट्रांजेक्शन का फायदा उठा सकते हैं।
फ्लिपकार्ट की यूपीआई सर्विस 2022 के अंत में सबसे बड़े यूपीआई प्लेयर फोनपे के साथ फ्लिपकार्ट के अलग होने के बाद आई है। कंपनी ने बयान में कहा, “ग्राहक अब @fkaxis हैंडल से UPI के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और फ्लिपकार्ट ऐप का इस्तेमाल करके फंड ट्रांसफर और चेकआउट पेमेंट कर सकते हैं।
प्रादेशिक
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-
ऑफ़बीट56 minutes ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
नेशनल2 days ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल2 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन2 days ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
राजनीति1 day ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक की महिला मंत्री से अभद्रता मामले की जांच करेगी सीआईडी